परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा नेता ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा नेता ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
प्रतापगढ। परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सिविल लाइन चौराहे पर भाजपा नेता डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने पहुंचकर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने अद्वितीय संघर्ष, शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में समानता, न्याय तथा अधिकारों की स्थापना के लिए जो योगदान दिया, वह आज भी मार्गदर्शन देता है।
डॉ. त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों से आंबेडकर के संविधान निर्माण में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में सभी को बाबा साहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और शिक्षा के प्रसार के लिए कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान कई कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। मौके पर लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर आंबेडकर को नमन किया।



