आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल,नवाबगंज इलाके में हुआ भीषण सड़क हादसा
आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल,नवाबगंज इलाके में हुआ भीषण सड़क हादसा
प्रयागराज: आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा नवाबगंज इलाके में हुआ, जहां सामने से आ रहे एक वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी।
आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज को सीने, चेहरे, और सर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें और उनके ड्राइवर और सहयोगी स्टाफ को गंभीर हालत में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज को एनवायरमेंटल बाबा के नाम से भी जाना जाता है। वे आवाहन अखाड़े के प्रमुख हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करते हैं।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और तमाम संत महात्मा उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज के समर्थकों ने अस्पताल के बाहर जमा होकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज के घायल होने की खबर सुनकर प्रदेश के कई संत महात्मा और राजनीतिक नेता उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज के समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।