राजा भइया की अगुवाई मे बाबा साहेब के मूर्ति स्थलों का सौंदर्यीकरण – गोपाल भैया
एमएलसी प्रतापगढ़ की घोषणा से बाबा साहब के अनुयाईयों मे खुशी की लहर

राजा भइया की अगुवाई मे बाबा साहेब के मूर्ति स्थलों का सौंदर्यीकरण – गोपाल भैया
कमेटी गठन की घोषणा उन सभी स्थलों का होगा विकास जहां होते हैं आयोजन उनको चिन्हित कर होगा काया कल्प
प्रतापगढ़, बाबा साहेब केबजयंती पर कुंडा मे समाज सुधार समिति के आयोजन मे श्रद्धा सुमन चढ़ाने पंहुचे जनसत्ता दल के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल भैया’ ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। गोपालजी ने कुंडा-बाबागंज क्षेत्र में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमाओं के स्थलों का कायाकल्प कराने की बात कही है। कुंडा में समाज सुधार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोपालजी ने कहा कि क्षेत्र के जिन स्थानों पर बाबा साहेब की मूर्तियां स्थापित हैं और जहां हर वर्ष जयंती मनाई जाती है, वहां आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। इनमें बिजली-पानी की सुविधा, मूर्ति स्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता, पहले से बने रास्तों की मरम्मत, तथा संपूर्ण स्थल का सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शामिल हैं।
विकास कार्यो को देखने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित
कुंडा तहसील मे उन सभों स्थलों को सर्वे के आधार पर चिन्हित करने के लिए उन्होंने तत्काल प्रभाव से तीन सदस्यीय सर्वे कमेटी के गठन की घोषणा की। इस कमेटी की जिम्मेदारी समाज सुधार समिति के संरक्षक महेंद्र गौतम को सौंपी गई है। उनके साथ पूर्व प्रधान फतूहाबाद विष्णुदेव गौतम और भदरी निवासी श्यामलाल गौतम को भी कमेटी में शामिल किया गया है।गोपालजी ने कमेटी को निर्देश दिए हैं कि वे कुंडा-बाबागंज क्षेत्र के सभी बाबा साहेब मूर्ति स्थलों का विस्तृत सर्वेक्षण कर रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करें, जिससे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख राजा भइया के समक्ष रिपोर्ट रखी जा सके और आवश्यक धनराशि की व्यवस्था कराकर विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज विधायक विनोद सरोज, कुंडा ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, पूर्व बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज,प्रमुख विहार पति राम चंद्र सरोज, पूर्व प्रमुख विहार अनुभव यादव,जिला पंचायत सदस्य डी.एल. यादव, विजय पांडेय डीहा,अनिल मौर्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आर.डी. मौर्य , अमित पांडेय, युवराज सिंह मनगढ़,सहित पार्टी के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाज सुधार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।