उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में नो एंट्री के बावजूद शहर में धड़ल्ले से फर्राटे भर रहे भारी वाहन।

प्रतापगढ़।नो एंट्री के बावजूद शहर में धड़ल्ले से फर्राटे भर रहे भारी वाहन।पुलिस की मिली भगत से वाहन चालकों की दिख रही है मनमानी।आए दिन होने वाले हादसे और जाम की समस्या के बावजूद भी नहीं रुक रहा नो एंट्री जोन में भारी वाहनों का प्रवेश।वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल।नगर कोतवाली इलाके के सदर मोड के पास का मामला।
वीडियो —-