ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में तमंचा सटाकर सर्राफा व्यवसायी से 7 लाख रुपये की लूट डीएम एवं एसपी ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथधाम का किया निरीक्षण लालगंज में महात्मा अय्यंकाली की पुण्यतिथि मनाई गई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा कैंडिल जलाकर अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई... प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ वामपंथी नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में प्रतापगढ़ पट्टी में हुए गोलीकांड के घ... कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लिया। सांगीपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों पर लगा अवैध वसूली का आरोप,पीड़ित ने की एसपी से शिकायत
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद प्रतापगढ़ का एकदिवसीय धरना।

उक्त धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष श्री रमाशंकर शुक्ल, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़, की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद प्रतापगढ़ का एकदिवसीय धरना।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 8 जुलाई।

उक्त धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष श्री रमाशंकर शुक्ल, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़, की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय डेरवा के प्रधानाध्यापक प्रभा शंकर पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आलोक शुक्ला,जिला मंत्री शैलेंद्र, संरक्षक रामचंद्र सिंह व पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह उपस्थित रहे।

धरने की अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि आज सभी शिक्षक धरने पर बैठे हैं उत्तर प्रदेश सरकार का हजारों विद्यालय बंद करने का कार्य समाज हित में व शिक्षा के हित में नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बंद करके सरकार नव निहालों की शिक्षा से खिलवाड़ कर रही है। हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोइयों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय की कल्पना सरकार से नहीं की जा सकती।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनय सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को बंद करना उत्कृष्ट समाज के लिए एक धोखा है। समाज में देश में राष्ट्र में शिक्षा का स्तर जितना मजबूत होगा राष्ट्र भी उसी मजबूती से विश्व में अपना स्थान सुनिश्चित करता है।

हुए उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2005 के बाद व पहले नियुक्त शिक्षक साथियों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाना चाहिए ।इसके लिए भी हम संघर्ष करते रहेंगे।

इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ प्रयागराज मंडल के मांडलिक मंत्री अनिल पांडे ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना मनुष्य का मौलिक अधिकार है और शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में सहायक सिद्ध होता है लेकिन आज की सरकार बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है जबकि शिक्षा का सानिध्य निकटतम होना चाहिए किंतु शिक्षा से ही बच्चों को दूर कर रही है यह देश का लिए दुर्भाग्य है।

जिला कोषाध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि 6 से 14 वय वर्ग के बच्चों को अनिवार्य रूप से निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार प्रदत्त है किंतु सरकार इस अधिकार को समाप्त कर समाज को अशिक्षित करने का कुचक्र रचा जा रहा है जो शिक्षकों को स्वीकार नहीं है।

इसी क्रम में विकासखंड शिवगढ़ के सम्मानित अध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडे ने कहा कि शिक्षित समाज राष्ट्र की उन्नति का माध्यम है और शिक्षा चली गांव की ओर इस स्लोगन को समाप्त करने का सरकार ताना-बाना बुन रही है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इसके अतिरिक्त भी बिगत 10 वर्षों से पदोन्नति का लाभ शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है । आज संघर्ष का समय है एक होकर के और अपनी मांगों को लेकर निरंतर संघर्ष करते रहेंगे जब तक सरकार मर्जर को समाप्त नहीं कर देती है।

धरना के अंत में उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ श्रीमती सीमा भारती को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर अजीत कुमार, प्रभात मिश्रा, रामानंद, विजय मिश्रा, पंकज तिवारी, पन्ना लाल यादव, शैलेश सिंह, बृजेश सिंह, बलराम पाठक, मनोज पांडे, सफीक ,प्रभाकर प्रताप सिंह, मानवेंद्र द्विवेदी, बालेंद्र शुक्ला, राजकरण सरोज, विजय यादव, सुशील तिवारी, मनोज मिश्रा, विष्णु सिंह, रमेश मिश्रा, सतीश, आनंद, कमलेश, राजेश सिंह, शैलेश, मुन्ना तिवारी, फारूक, राशिद, राजेश, विनोद कुमार, अंगद सरोज, शशिकांत आशुतोष, गोपाल शरण शुक्ला आदि हजारों शिक्षक उपस्थित रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button