रंजिश में परिवार पर हमला, पति–पत्नी व पुत्री गंभीर
रिफ्यूजी मामले में शिकायत की तैयारी पर भड़का विवाद, पूर्व में भी इसी मामले में हो चुका है विवाद

रंजिश में परिवार पर हमला, पति–पत्नी व पुत्री गंभीर
रिफ्यूजी मामले में शिकायत की तैयारी पर भड़का विवाद, पूर्व में भी इसी मामले में हो चुका है विवाद
कुंडा प्रतापगढ़, नवाबगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मोली गांव में पाकिस्तानी शरणार्थी होने की शिकायत का मामला गंभीर रंजिश में बदल गया। दिव्यांग अजय पाल नाई द्वारा अपने विपक्षी के खिलाफ फिर से शिकायत करने की तैयारी करना उसके परिवार पर भारी पड़ गया। गुरुवार को विवाद बढ़ा तो विपक्षियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इसमें अजय, उसकी पत्नी जावित्री और बेटी रिया गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराया है।
अजय पाल नाई का पड़ोसी मुस्लिम खां से लंबे समय से विवाद चल रहा है। अजय का आरोप है कि मुस्लिम खां का परिवार देश विभाजन के समय पाकिस्तान चला गया था और कई साल बाद परिवारिक सहयोग से संपत्ति के लालच में वापस आ गया। अजय का दावा है कि लौटने के बाद कुछ समय पूर्व पाकिस्तान से खैरियत पूछने की चिट्ठी भी आई थी। इसको लेकर उसने एलआईयू सहित कई विभागों में शिकायतें की थीं, जिससे दोनों पक्षों में रंजिश बढ़ती चली गई।
इन दिनों एसआईआर से जुड़े मामलों को देखते हुए अजय फिर से शिकायत करने की तैयारी कर रहा था। इसी बात से नाराज होकर मुस्लिम खां के परिवार ने गुरुवार को हल्की कहासुनी के बाद हमला कर दिया। आरोप है कि लाठी–डंडों से अजय के परिवार को पीटा गया, जिससे तीनों घायल हो गए।
अजय ने मुस्लिम खां, नाजनीन, नियाज़, मुजम्मिल, सऊद, शमीम, हसीना और चमन सहित आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। अजय ने बताया कि वह इस मामले में राजा भैया से मिलने भी गया था, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।




