ब्रेकिंग
दिलीपपुर थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी, जनता की सुनी फरियाद, शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण के... जच्चा बच्चा की मौत के मामले में जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम भंवरी सराय में गैस रिसाव से हुई मौतों पर पीड़ितों से मिले प्रमोद तिवारी। कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जलाकर पहलगाम के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। सकरदहा मे युवाओं ने निकाला जन आक्रोश रैली फूंका नापाक पाकिस्तान का पुतला बरई कप का भव्य आयोजन शुरु हुयी प्रदेश स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता कब्जा न मिलने से परेशान दलितों को एलएलसी ने दिलाया न्याय प्रताप सदन जनसत्ता दल कार्यालय पर आतंकी हमले मारे गए मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श हेतु बैठक सम्पन्न पट्टी पुलिस ने लूट,रंगदारी,धोखाधड़ी के शामिल तीन शातिर बदमाशों को लूट के 50,000 रुपये के साथ किया गय...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

शहीद रामकुमार तिवारी के दर्शन को बेलहा में उमड़ा जनसैलाब। प्रमोद तिवारी ने अर्पित किया पुष्पांजलि।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के बेलहा निवासी रामकुमार तिवारी की शहादत को नमन करते हुए स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक की ओर से पुष्पांजलि अर्पित किया।

शहीद रामकुमार तिवारी के दर्शन को बेलहा में उमड़ा जनसैलाब। प्रमोद तिवारी ने अर्पित किया पुष्पांजलि।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज, प्रतापगढ़। 5 अप्रैल।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के बेलहा निवासी रामकुमार तिवारी की शहादत को नमन करते हुए स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक की ओर से पुष्पांजलि अर्पित किया।

शनिवार की देर शाम क्षेत्र के जवान के बलिदान की जानकारी मिलते ही राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी नई दिल्ली के अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को निरस्त कर अमर शहीद को पुष्पांजलि देने रविवार की सुबह संग्रामगढ़ पहुंचे।

यहां उन्होनें स्वयं तथा विधायक मोना की ओर से एयरफोर्स में वारंट आफिसर अमर शहीद रामकुमार तिवारी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बेलहा के गंभीराबाद गांव में पहुंचकर शहीद रामकुमार तिवारी के परिजनों से मिलकर दुख साझा किया। उन्होनें कहा कि शहीद रामकुमार तिवारी ने मातृभूमि के लिए देश की सम्प्रभुता व रक्षा को लेकर अमर बलिदान दिया है।

उन्होने कहा कि समूचा रामपुरखास कर्तव्य निर्वहन के लिए शहीद रामकुमार तिवारी के इस बलिदान से गौरवान्वित हुआ है।

उन्होने विधायक आराधना मिश्रा मोना व खुद की तरफ से बेलहा में शहीद रामकुमार तिवारी शहीद द्वार व शहीद स्मॉरक के भी निर्माण कराए जाने की घोषणा की।

उन्होने कहा कि आज रामपुर खास गौरवान्वित है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए उसने अपने एक लाल को बलिवेदी पर अर्पित किया है। उन्होनें कहा कि शहादत की इस स्मृति में शहीद द्वार व शहीद स्मारक से आने वाली पीढ़ी को देश की रक्षा व हिफाजत के लिए सेना में अपने समर्पण की प्रेरणा मिल सकेगा।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के शहीद द्वार व स्मारक की घोषणा पर शहीद की स्मृति को नमन करने बड़ी संख्या में मौजूद लोग भारत माता के जयकारे लगाते दिखे।

वहीं शहीद की मां तथा परिजनों से संवेदना प्रकट करते समय राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की आंखे भी भर आयीं दिखीं। उन्होनें भरोसा दिलाया कि बलिदानी के परिवार की हर जरूरत पर वह स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना सदैव साथ खड़े रहेंगे।

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल मौजूद रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button