गणतंत्र दिवस के अवसर पर कसागी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ने किया वृक्षारोपण,दिया संदेश
वृक्षारोपण के दौरान मौजूद रहे थाना अध्यक्ष जेठवारा धर्मेंद्र सिंह

प्रतापगढ़। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के अवसर पर सराय नाहर राय स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कसागी प्राइवेट लिमिटेड परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें थाना अध्यक्ष जेठवारा धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे तथा,जिनका स्वागत कंपनी डारेक्टर कुँवर युवराज सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर व पटका पहनकर किया गया। युवराज सिंह ने कहा कि सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए, वृक्ष ही जीवन है इसकी सुरक्षा हमारा दायित्व है। वृक्ष ही पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ करते हैं और हमें शुद्ध हवा मिल पाती है।
कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष जेठवारा धर्मेंद्र सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया व गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दिया।मुख्य रूप से वरीज़(SI),अमित कुमार वर्मा (SI), सुयश मिश्रा, अलेष कुमार पटेल, कपिल यादव, राम सिंह, सचिन विमल, रामकरन, बबलू, अजय, विनोद अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।