मझिलगांव में पुलिस चौकी के लिए थाना प्रभारी ने किया भूमि पूजन
कुंडा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे को अतिरिक्त सुरक्षा और आम लोगों को मिलेगी सहूलियत

मझिलगांव में पुलिस चौकी के लिए थाना प्रभारी ने किया भूमि पूजन
कुंडा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे को अतिरिक्त सुरक्षा और आम लोगों को मिलेगी सहूलियत
प्रतापगढ़, कुंडा थाना क्षेत्र में प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर मझिलगांव में नवीन पुलिस चौकी के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। नव नियुक्त थाना प्रभारी मनोज पांडे ने आचार्यों की देखरेख में भूमि पूजन किया।

बताते चलें कि जिले स्तर की बाणिज्यिक बाजार बाबूगंज के व्यापारियों के लिए यह पुलिस चौकी वरदान साबित होगी क्यों कि इस क्षेत्र में कई बार लूट की घटनाएं हो चुकी है, इसके साथ ही प्रयाग से लखनऊ जाने वाला राजमार्ग भी यहीं से बाईपास लेता है। इस हिसाब से पुलिस चौकी बन जाने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित लोग सम्मिलित हुए और इसके निर्माण में सहयोग देने का भरोसा भी दिए। कार्यक्रम में क्षेत्र के देवेंद्र सिंह प्रधान जमेठी, पुष्पेंद्र सिंह प्रधान पहाड़पुर, अरुण सरोज प्रधान शेखपुर, ध्यानी सिंह डीहा, ज्ञान सोनकर प्रधान मझिलगांव, आनंद मिश्रा बब्लू मझिलगांव और क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे।



