सीएम के निर्देश पर कुण्डा के ई रिक्शा चालकों का पुलिस ने किया सत्यापन
लखनऊ मे हुयी आपराधिक घटना के बाद प्रशासन हुआ सख्त थाना प्रभारी ने सैकड़ो ई चालकों को बुलाया थाने

सीएम के निर्देश पर कुण्डा के ई रिक्शा चालकों का पुलिस ने किया सत्यापन
लखनऊ मे हुयी आपराधिक घटना के बाद प्रशासन हुआ सख्त थाना प्रभारी ने सैकड़ो ई चालकों को बुलाया थाने
कुण्डा प्रतापगढ़, लखनऊ मे हुयी आपराधिक घटना मे ई रिक्शा चालक की संलिप्तता के बाद प्रदेश के मुखिया इस मुद्दे पर थाना रवैया अख्तियार कर लिए है। सभी थाना प्रभारिओं को निर्देश है की बिना सत्यापन अब ई रिक्शा संचालित न होने पाएं ताकि भविष्य मे इन पर अंकुश लगाना और इनको ट्रेस करना सुगम हो सके।
सीएम के निर्देश के बाद थाना प्रभारी कुण्डा सत्येंद्र सिंह आज कुण्डा कस्बे से विभिन्न मार्गो पर चलने वाले ई रिक्शा को थाने तलब किया जहां सैकड़ो की संख्या मे ई रिक्शा और उनके चालक वाहन समेत कुण्डा थाने आये। वहां पर उनका सम्पूर्ण व्यौरा दर्ज किया गया और सभी वाहनों को एक नंबर एलाट किया गया। साथ ही इन्हे तक़ीद भी किया गया की सभी लोग इस नंबर को ई रिक्शा के आगे मोट अक्षरों मे लिखाये। प्रशासन की कार्यवाई से जहां संचालको मे हड़कंप मचा रहा वही लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है।