उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
ठंड में कंबल पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे
नव वर्ष के शुभ अवसर पर गरीब,असहाय व दिव्यांग को वितरित किया गया कंबल
लालगंज,प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के खजुरी ग्राम सभा में मां डाण देवी धाम के संस्थापक प०गोकरन नाथ मिश्रा एवं उनके पुत्र सुधीर मिश्र पूर्व बीडीसी के नेतृत्व में नव वर्ष के शुभ अवसर पर गरीब,असहाय तथा दिव्यांग को कम्बल वितरित किया गया।
समाजसेवी परिवार द्वारा आसपास के क्षेत्र के लगभग 500 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को भीषण ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित गया तथा क्षेत्र के वरिष्ठ सम्मानित लोगों को सम्मानित भी किया गया। जानकारी के अनुसार यह समाजसेवी परिवार द्वारा विगत तकरीबन 14 वर्षों से लगातार नए वर्ष के अवसर पर कंबल वितरण का आयोजन पंडित गोकरन नाथ मिश्र द्वारा किया जाता है ।