फीस जमा न होने पर इंटर के छात्र को नही मिला प्रवेश पत्र, फांसी लगाकर दी जान, प्रबन्धक और प्राचार्य पर केस दर्ज
साधूरी शिरोमणि इंटरमीडिएट कॉलेज धनसारी के होनहार छात्र की 5000 रुपये की फीस बकाया होने पर प्रवेश पत्र नही दिया गया

यूपी के प्रतापगढ़ में 12वीं के छात्र की 5000 रुपये की फीस जमा न होने पर स्कूल प्रशासन ने नहीं दिया प्रवेश पत्र, दोस्तो के सामने प्रताड़ित करने का आरोप।आहत होकर प्रतिभावान छात्र ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान। स्कूल प्रबंधक और प्राचार्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू किया मामले की जांच। परिवार में कोहराम।
जेठवारा थाना क्षेत्र के धनसारी स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज का है, जहां आसो गांव निवासी राजेंद्र सिंह का 18 वर्षी बेटा शिवम सिंह इंटरमीडिएट का छात्र था। रविवार को वह स्कूल में प्रवेश पत्र लेने गया, आरोप है कि उसकी ₹5000 फीस जमा न होने पर स्कूल प्रशासन ने उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया।
मृतक शिवम के परिजनों ने बताया की छात्र को प्रताड़ित भी किया गया और उसे अपने दोस्तों के बीच में शर्मसार होना पड़ा। जिससे आहत होकर वह अपने घर पहुंचा और आपबीती अपने पिता को सुनाई और देर रात फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।
एएसपी संजय राय ने बताया की मामले में परिजनों की तहरीर पर साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज धनसारी के प्रबंधक और प्राचार्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का कहना है की शिवम प्रतिभावान छात्र था और वह दसवीं की परीक्षा में 85% अंक भी प्राप्त किया था, लेकिन महज चंद पैसों की लालच की वजह से स्कूल प्रशासन ने उसकी जान ले ली।
