प्रतापगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी,थाना लीलापुर पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया

थाना लीलापुर पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी लीलापुर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 गिरीश धर दूबे टीम सहित क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना लीलापुर पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 65, 351(3) बीएनएस व 3/ 4(2) पॉक्सो एक्ट से संबंधित 01 बाल अपचारी को थानाक्षेत्र के लीलापुर तिराहे के पास से नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
पुलिस टीम का विवरण–
उ0नि0 गिरीश धर दूबे मय हमराह हे0का0 अमित कुमार, का0 रंजीत बाबू थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।