उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू, अपराधियों की डिजिटल हाजिरी अनिवार्य— एसपी
प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू, अपराधियों की डिजिटल हाजिरी अनिवार्य- एसपी
प्रतापगढ़।पुलिस ने ऑपरेशन दस्तक के तहत चोर, लुटेरे, डकैत और पशु तस्करों को हर हफ्ते थाने में डिजिटल हाजिरी देने का आदेश दिया है। नगर कोतवाली में 20 अपराधियों का त्रिनेत्र ऐप पर सत्यापन किया गया। एसपी दीपक भूकर ने बुधवार दोपहर 2 बजे बताया की यह अभियान सभी थानों में चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराध दोबारा करने पर सख्त कार्रवाई होगी। इससे अपराधियों की लोकेशन व गतिविधियों पर निगरानी आसान होगी।




