डेरवा में 18 जन. को आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया
शुरू हुई तैयारी कुंडा में कई स्थलों पर होगा भव्य स्वागत, राजा भैया के पिता से हो सकती है मुलाकात हिन्दू संगठनों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह

डेरवा में 18 जन. को आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया
शुरू हुई तैयारी कुंडा में कई स्थलों पर होगा भव्य स्वागत, राजा भैया के पिता से हो सकती है मुलाकात हिन्दू संगठनों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह
प्रतापगढ़, विख्यात हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया डेरवा बाजार में 18 जनवरी को एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रतापगढ़ आ रहें है। उनके कार्यक्रम को लेकर हिंदू संगठनों में जबर्दस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। आयोजकों ने इसके लिए प्रशासन से अनुमति लिया है और पुलिस प्रशासन को लिखित सूचना दी जा चुकी है है।
बताते चलें कि अभी हाल ही में परिषद ने प्रतापगढ़ और कुंडा के संगठन का विस्तार किया है। बिहार बाजार के हिन्दू नेता राजेश साहू को जिलाध्यक्ष बनाया गया है और अभय प्रताप सिंह को राष्ट्रीय बजरंग दल का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। डेरवा में होने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा बना की गई है जिसमें कुंडा और बाबागंज विधानसभा क्षेत्रों में कहां स्वागत होना है और कहां पर सभा होना है इसकी तैयारियों में पूरा अमला जुटा हुआ है।

नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि उनके गृह ग्राम से सैकड़ों वाहनों का काफिला तोगड़िया जी के स्वागत में जाएगा, लोगों के बीच हिन्दू नेता के तौर पर तोगड़िया जी की ख्याति है और पहले भी उनका कार्यक्रम इस क्षेत्र में हो चुका है लोग भावनात्मक तरीके से उनसे जुड़े है जो उनके आगमन की सूचना है उल्लास में है। कुलमिलाकर कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों के पंहुचने की संभावना है।




