ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में ट्रेन हादसा: भैंस से टकराई वाराणसी-देहरादून जनता ट्रेन प्रतापगढ़ में तमंचा सटाकर सर्राफा व्यवसायी से 7 लाख रुपये की लूट डीएम एवं एसपी ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथधाम का किया निरीक्षण लालगंज में महात्मा अय्यंकाली की पुण्यतिथि मनाई गई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा कैंडिल जलाकर अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई... प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ वामपंथी नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में प्रतापगढ़ पट्टी में हुए गोलीकांड के घ... कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लिया।
देश

चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी।

घोषणा के तहत दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी। इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की बिगुल बज गया है।

चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

नई दिल्ली (डिजिटल डेस्क) 7 दिसम्बर।

घोषणा के तहत दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी। इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की बिगुल बज गया है।

दिल्ली चुनाव में इस बार भ्रष्टाचार, प्रदूषण, बिजली-पानी और सरकार की योजनाएं चुनावी मुद्दा बन रही हैं।

भाजपा और कांग्रेस के नेता दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार पर आबकारी नीति में कथित घोटाले और मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमला बोल रहे हैं। 

भाजपा ने आप नेताओं पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया है, जबकि लगातार तीसरी बार बंपर जीत के साथ सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही आप शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को उजागर करने पर फोकस कर रही है।

दिल्ली में करीब एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और एक चरण में सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतगणना होगी। उसी दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आ जाएगा।

17 जनवरी नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और पांच फरवरी बुधवार को मतदान होगा।

85 वर्ष के लोगों को घर से मतदान की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल पर जाने के लिए वाहन की सुविधा मिलेगी। वे सक्षम एप से इसके लिए पहले आवेदन दे सकेंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का एलान होते ही राष्ट्रीय राजधानी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। इस दौरान सरकारी मशीनरी पर चुनाव आयोग का नियंत्रण रहेगा।

इस दौरान राजनीतिक पार्टियों और नेताओं पर कई पाबंदियां लागू रहेंगी।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button