ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को रौंदा, 23 घायल ईरान में प्रतापगढ़ के चीफ ऑफिसर सहित 16 भारतीय बंधक, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र डेरवा में 18 जन. को आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया प्रतापगढ़: ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर, परिजनों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से लगाई गुह... प्रतापगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने सबसे पहले मतदान किया। नकली सोने का लालच देकर ठगी करने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कई जिलों में फलाया था जाल  राष्ट्रभक्ति व निस्वार्थ भाव से देश के युवा करें कार्य- नरेंद्र ठाकुर प्रतापगढ़: मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी मारपीट में घायल युवक की इलाज दौरान हुई मौत,मृतक के भाई का आरोप स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है पोस्टमार...
उत्तरप्रदेशप्रयागराज

उत्तरप्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा आज 16 दिसम्बर को सभी शिक्षण संस्थाओं में “वंदे मातरम्” का गायन होगा।

डा० आर० के० मिश्रा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कार्यकारिणी बैठक में इस अनुरोध के प्रति माननीय संस्थाध्यक्ष गण से सक्रिय सहयोग की विनयवत अपेक्षा की गई है।

उत्तरप्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा आज 16 दिसम्बर को सभी शिक्षण संस्थाओं में “वंदे मातरम्” का गायन होगा।

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज, 16 दिसम्बर।

डा० आर० के० मिश्रा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कार्यकारिणी बैठक में इस अनुरोध के प्रति माननीय संस्थाध्यक्ष गण से सक्रिय सहयोग की विनयवत अपेक्षा की गई है।

भारतीय स्वतंत्रता हेतु, -पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, पूरे देश के जनमानस को उद्वेलित करने के साथ एक ध्येय के प्रति एकता कायम रखने वाले, राष्ट्रीय गीत “बन्दे मातरम” की रचना के 150वर्ष पूरे होने के अनु क्रम मे, सर्व सम्मति से तय किया गया हैँ कि आगामी 16दिसम्बर -25, को अपरान्ह 12:00बजे से 12:30तक उक्त के प्रति सम्मान व – हुतात्माओ के विजय -पर्व के रूप मे मण्डल के चारो जिलों -प्रयागराज, कौसाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ की शिक्षण संस्थानों मे, वहाँ के सम्मानीय प्रिंसपल गण,-राष्ट्र के प्रति-प्रदत्त अपना योगदान मानते हुए, अपने -2स्कूलों मे सामूहिक रूप से -छात्र, छेत्र के गणमान्य लोग व स्टॉफ माननीय सहित -राष्ट्रीय गीत का गायन करें।

बैठक में डॉ. आर. के. मिश्र, डॉ. सुष्मा तिवारी, एस. पी तिवारी, डॉ. निरंजन सिंह, डॉ. ब्रजेश सिंह, जीतेन्द्र कुमार, डॉ. ग्रीश चंद तिवारी, दीपक पाण्डेय, डॉ. लवकुश सिँह,, शिव पाल दुर्ग विजय यादव, मो. रासिद अली खां, डॉ. अवधेश सिंह गौड़, डॉ. राम आसरे तिवारी, डॉ. हरीश चंद श्रीवास्तव, के. अल. मिश्र, डॉ. विनोद कुमार, अभिषेक तिवारी, अंजुम अफसा, डॉ,विभा, सरोज, डॉ. रश्मि, एकबाल दास, डॉ. राधे श्याम मौर्य, बी. अन. तिवारी व डॉ. अरुण चौबे आदि मौजूद रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button