मां सरयू देवी कान्वेंट स्कूल धनीपुर मोहनगंज प्रतापगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि विक्रमपुर ग्रामसभा के प्रधान उमेश पाल, और विशिष्ट अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शुक्ल द्वारा झंडा फहराया गया।

मां सरयू देवी कान्वेंट स्कूल धनीपुर मोहनगंज प्रतापगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 15 अगस्त।
मुख्य अतिथि विक्रमपुर ग्रामसभा के प्रधान उमेश पाल, और विशिष्ट अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शुक्ल द्वारा झंडा फहराया गया।
इसके बाद दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई l
छात्र/छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
विद्यालय के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शुक्ल जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की वीर शहीदों ने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया।
उन्होंने कहा कि हम सबको प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया l
विद्यालय की निदेशक आरती शुक्ला एवं प्रधानाचार्य अमित पाल द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रबंधक सुधांशु शुक्ल के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
समारोह का संचालन विद्यालय के शिक्षक अवनीश पाल ने किया l
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक जयवर्धन शुक्ल, प्रवीण प्रजापति, सूरज कुमार, दीपक दुबे, सपना सिंह, आकांछा त्रिपाठी, प्रतिभा, शीनू , नैन्शी तरु रंजना आदि मौजूद रहे।