ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को रौंदा, 23 घायल ईरान में प्रतापगढ़ के चीफ ऑफिसर सहित 16 भारतीय बंधक, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र डेरवा में 18 जन. को आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया प्रतापगढ़: ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर, परिजनों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से लगाई गुह... प्रतापगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने सबसे पहले मतदान किया। नकली सोने का लालच देकर ठगी करने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कई जिलों में फलाया था जाल  राष्ट्रभक्ति व निस्वार्थ भाव से देश के युवा करें कार्य- नरेंद्र ठाकुर प्रतापगढ़: मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी मारपीट में घायल युवक की इलाज दौरान हुई मौत,मृतक के भाई का आरोप स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है पोस्टमार...
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

शिलान्यास कार्यक्रम में बोले राजा भैया आप है कारण तभी हम सब है

बिहार ब्लाक में 12 करोड़ की सड़क परियोजना का शुभारंभ जातियां सिर्फ संबंध बनाने के लिए होती है बोले गोपाल भैया

आप कारण है तभी हम है शिलान्यास कार्यक्रम में बोले राजा भैया

 

बिहार ब्लाक में 12 करोड़ की सड़क परियोजना का शुभारंभ जातियां सिर्फ संबंध बनाने के लिए होती है बोले गोपाल भैया

प्रतापगढ़, अपने जलवे और प्रसिद्धि के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र ही नही बल्कि दुनिया के कई देशों में अपनी कीर्ति पताका फहरा चुके राजा भैया ने बेहद भावनात्मक अंदाज में सभा को संबोधित करते हुए कहा की आप कारण है तभी हम सब हैं, राजा भैया के इस संबोधन के बाद जिसने भी सुना वही राजा भैया के वाक पटुता का कायल हो गया। जेठवारा लालगोपालगंज मार्ग से कन्हैया नगर से निकल कर त्रिलोकपुर होते हुए राम वन गमन मार्ग से मिलाने वाली सड़क को 11.67 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण के कार्य का शिलान्यास राजा भैया के हाथों सम्पन्न हुआ। साहु की चरही गांव के पास उक्त सड़क के शिलान्यास का कार्यक्रम था जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ा स्वरूप देते हुए शिलान्यास कार्यक्रम को बड़ी सभा के रूप में आयोजित किया।

जाति सिर्फ संबंधों के लिए होती है बोले एमएलसी प्रतापगढ़ गोपाल भैया

कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के एमएलसी गोपाल जी ने संबोधित करते हुए कहा की लोग चुनाव में जाति ढूढने लगते है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

सड़क का शिलान्यास करते हुए राजा भैया

उन्होंने कहा की जाति सिर्फ शादी ब्याह के लिए होती है चुनाव के लिए इनका इस्तेमाल हमेशा से उचित नही कहा जाता रहा है। राजा भैया परिवार में आजतक किसी भी मामले में जाति देखकर काम नहीं होता है। राजा भैया ने सर्व समाज के लिए काम किया है। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव डा कैलाश नाथ ओझा, बाबागंज के विधायक विनोद सरोज, चेयरमैन डेरवा कुंवर बहादुर, प्रमुख बिहार राम चंद्र सरोज, प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख अनुभव यादव, क्षीर सागर तिवारी, लालमणि मिश्रा, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह, राकेश सिंह भद्री, ध्यानी सिंह, नीरज सिंह डीहा, किन्नर मुस्कान, संजय सिंह बछरौली, समेत क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल सिंह डब्बू ने सभी का आभार जताया।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवा

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button