मनगढ़ में आज होगा सितारों का संगम स्मिता ठाकरे पहुंची राजा भैया के गृह क्षेत्र कुंडा
श्री श्री तुलसी महराज के पिता की तेरहवीं भोज में शामिल होंगे नामचीन लोग, राजा भैया भी होंगे सम्मिलित

मनगढ़ में आज होगा सितारों का संगम स्मिता ठाकरे पहुंची राजा भैया के गृह क्षेत्र कुंडा
श्री श्री तुलसी महराज के पिता की तेरहवीं भोज में शामिल होंगे नामचीन लोग, राजा भैया भी होंगे सम्मिलित
प्रतापगढ़, मां तुलसी पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर श्री श्री तुलसी जी महराज के पिता की तेरहवीं में आज राजनीति, कला और समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े नामचीन लोगों के शामिल होने की संभावना है। मुंबई से चलकर बाला साहब की पुत्रवधू स्मिता ठाकरे तेरहवीं के एक दिन पूर्व मनगढ़ पहुंच चुकी हैं। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया, एमएलसी गोपाल भैया, राष्ट्रीय नव निर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कांत त्यागी, रमेश मिश्रा विधायक बदलापुर जौनपुर, संतोष पांडे विधायक सुलतानपुर, सतीश सिंह भाजपा नेता, रणविजय सिंह प्रसिद्ध व्यवसायी, अमित तिवारी महराज व्यवसायी, मनोज पांडे विधायक ऊंचाहार, सुनील भराला पूर्व मंत्री, राजा अशोक सिंह रायबरेली, पूर्व भाजपा सांसद विनोद सोनकर, पूर्व मंत्री मोती सिंह, जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज विधायक बाबागंज प्रतापगढ़, कुंडा से भाजपा प्रत्याशी रहे शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी और सिंधुजा मिश्रा समेत कला, राजनीति और व्यवसाय से जुड़े कई दिग्गजों के मनगढ़ पहुंचने की संभावना है। जिला प्रशासन भी इतने नामचीन लोगों के आगमन को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था बनाए हुए है। मनगढ़ के मातपुर के रहने वाले श्री श्री तुलसी जी महराज के पिता जी की तेरहवीं में आज उनके गांव भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। जिसके लिए कल से ही कुंडा पुलिस ने व्यवस्था बनाना शुरू कर दिया है।
बताते चलें कि मां तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर अपने बालकाल से ही घर संसार को छोड़कर उपासना और अध्यात्म की ओर चल दिए थे, पिता स्व. रमेश द्विवेदी की मृत्यु के समाचार पर वो दो दशक के बाद अपने गृह क्षेत्र पधारे और मनगढ़ स्थित एक गेस्ट हाउस में उनका प्रवास शुरू हुआ। महराज जी इस समय समाज के साथ लगातार संवाद करते रहे। मातृभूमि के लिए उनके मन मे कुछ करने की इच्छा बलवती है। आज उनके शिष्य गण भारी संख्या में मनगढ़ पहुंच रहे हैं।