राजा भैया के पूर्व पीआरओ की संपत्ति होगी कुर्क प्रतापगढ़ पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही
जेल में निरुद्ध सपा नेता छविनाथ यादव की गैंग का सक्रिय सदस्य है गोतनी निवासी राजीव उर्फ राजू यादव

राजा भैया के पूर्व पीआरओ की संपत्ति होगी कुर्क प्रतापगढ़ पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही
जेल में निरुद्ध सपा नेता छविनाथ यादव की गैंग का सक्रिय सदस्य है गोतनी निवासी राजीव उर्फ राजू यादव
प्रतापगढ़, राजा भैया के पी आरओ रहे राजीव यादव उर्फ राजू की 87 लाख रु की संपत्ति कुर्क करने का आदेश हो गया है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ की एक और धमाकेदार कार्रवाई में राजू यादव और शराब माफिया के एक निकटस्थ पर हुई कार्रवाई की चर्चा आज पूरे जिले में जोरो पर है। राजीव कभी राजा भैया का निजी सचिव था जो बदलते समय में छविनाथ यादव की गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया, पुलिस ने अदालत में सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि राजीव यादव के पास आपराधिक कृत्यों से धन संचय हुआ है जिसका उपयोग समाज विरोधी कार्यों में होने की प्रबल संभावना है। डीएम ने राजू यादव की 87 लाख की संपत्ति जिसमें भूमि, वाहन और घर तथा शराब माफिया के गुर्गे शेखर सिंह निवासी थाना बाघराय की 5 लाख की संपत्ति वाहन जब्त करने का आदेश दिया है। सूचना से कुंडा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार अचानक से गर्मा उठा है। बताते चलें कि राजा भैया और दर्ज खाद्यान्न घोटाले में राजीव यादव की भूमिका बड़ी जबरदस्त मानी गई और तभी से इनपर प्रशासनिक नजरिया भी मेहरबान हो गया है।

बताते चलें कि राजीव पर मानिकपुर थाना में दर्जनों मुकदमा दर्ज है जिसमें हर वो बड़े अपराध दर्ज है जिसकी फेहरिस्त लंबी हो चली थी। जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ ने समाज विरोधी क्रिया कलाप और गैंगस्टर एक्ट के राजीव यादव उर्फ राजू की 87 लाख रु की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है