जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की अयोध्या जिले की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह "राजा भइया" के निर्देशानुसार आज प्रभु श्रीराम की नगरी जनपद अयोध्या की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस, अयोध्या में संपन्न हुई।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की अयोध्या जिले की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
अयोध्या, 21 अगस्त।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” के निर्देशानुसार आज प्रभु श्रीराम की नगरी जनपद अयोध्या की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस, अयोध्या में संपन्न हुई।
इस मौके पर जिले के समस्त पदाधिकारीगण भारी संख्या में मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में कुंवर अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल भइया” (नेता जनसत्ता दल विधान परिषद एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़) ने कहा कि पार्टी की रीढ़ की हड्डी उसके कार्यकर्ता होते हैं।
हमे बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ना है और जन जन तक अपने विजन को पहुंचाना है।
इस मौके पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव श्री डाॅ० कैलाशनाथ ओझा जी, प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज, प्रदेश महासचिव डाॅ० बृजेश सिंह राजावत, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) श्री बलबीर सिंह राजावत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कुलदीप पटेल, सदस्य कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री हितेश प्रताप सिंह ‘पंकज’ आदि गणमान्य जन मौजूद रहे।