ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में डीएम का बड़ा एक्शन, SIR में लापरवाही पाए जाने पर दो बीएलओ और एक प्रधानाचार्य को किया न... पड़ताल : दो भाई एक सपाई एक भाजपाई एक ही हत्या में दोनों बने आरोपी भेजे गए जेल कुंडा पुलिस की धावा बोल कार्रवाई हत्यारोपी सहित कई मामलों के वांछित गिरफ्त में कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया गया। रंजिश में दो भाइयों को मारी गोली, छोटे भाई की मौत बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल  आज 12:00 बजे जीपीओ गांधी प्रतिमा पर नगर के पत्रकारों का जमावड़ा। प्रतापगढ़ में जेल रोड पर जाम की समस्या को लेकर प्रदर्शन। कुंडा का कुंवा...इसी से उपजे विवाद की चपेट में आ सकते हैं सैकड़ों नगरवासी डीएम ने किसान दिवस कार्यक्रम मेंं किसानों की सुनी समस्यायें, शिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश 'भारत तिब्बत सहयोग मंच' प्रयागराज ने सांसद प्रवीण पटेल को सौंपा ज्ञापन।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रतापगढ़ कार्यालय में संस्कार भारती के संयोजन में कन्या पूजन कार्यक्रम सम्पन्न।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के सह प्रांत प्रचारक सुनील कुमार और अति विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक ओमप्रकाश जी रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रतापगढ़ कार्यालय में संस्कार भारती के संयोजन में कन्या पूजन कार्यक्रम सम्पन्न।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 29 सितम्बर।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के सह प्रांत प्रचारक सुनील कुमार और अति विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक ओमप्रकाश जी रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रचारक प्रवीण कुमार, और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री आलोक कुमार पांडेय उपस्थित रहे|

कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रतापगढ़ विभाग के विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय और संस्कार भारती के जिला प्रमुख शिशिर खरे ने किया|

पंडित आलोक ऋषिवंश द्वारा वेद मंत्रों के सस्वर पाठ के साथ सह प्रांत प्रचारक और अन्य बंधुओं और मातृ शक्ति ने कन्या पूजन किया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि भारत में नारी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है| नारी का सम्मान हिंदू संस्कृति की विशेषता है। नारी शक्ति का प्रतीक है और नवरात्रि का पावन पर्व आदि शक्ति मां जगदंबा की उपासना का पर्व है|

उन्होंने कहा कि मां ने पृथ्वी पर मानव जाति के संरक्षण के लिए, देवताओं के संरक्षण के लिए राक्षसों का वध किया और धर्म की स्थापना की| जब-जब धर्म पर राक्षसी शक्तियां बलवती होने का प्रयास करती हैं मां जगदंबा किसी ने किसी रूप में उनका संहार अवश्य करती हैं |

उन्होंने कहा कि कन्या पूजन हमारी संस्कृति का विशेष अंग है |प्रतिवर्ष नवरात्रि के पावन अवसर पर घर-घर में कन्या का मां दुर्गा का स्वरूप मानकर पूजन किया जाता है |

उन्होंने कहा कि मां हमारी आराध्य हैं और आज कन्या पूजन के माध्यम से हम सभी ने अपनी श्रद्धा, भक्ति और समर्पण भाव को प्रस्तुत किया है |

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को सशक्त और समृद्ध बनाए रखने के लिए अपनी परंपरा और संस्कृति पर हमें गौरव करना चाहिए|

विभाग प्रचारक ओमप्रकाश ने कन्या पूजन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला| उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा पूरे विश्व की अनादिकालीन परंपरा है | सनातन धर्म से सभी का अभ्युदय हुआ है और सनातन संस्कृति नारी की पूजा को सर्वोच्च स्थान देती है |

जिला प्रचारक प्रवीण कुमार ने कन्या पूजन करने के साथ-साथ कार्यक्रम के महत्व पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सबको सशक्त और समृद्ध सनातन परंपरा को जीवंत रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम अवश्य करना चाहिए |

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि आदि शक्ति जगदंबा हमारी सनातन परंपरा में मानव जाति का संरक्षण करने के लिए अवतरित हुई |

उन्होंने कहा कि मां ने अपने विशाल विराट स्वरूप से धर्म की स्थापना करने के साथ-साथ राक्षसी शक्तियों का संहार किया| वर्तमान समय में पूरे राष्ट्र और विश्व में सनातन संस्कृति की धर्मध्वजा फहर रही है| हम सब का कर्तव्य है कि हम अपनी संस्कृति को समृद्ध करें |

संयोजक डॉक्टर सौरभ पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ-साथ उनके प्रति आभार प्रकट किया|

संस्कार भारती के जिला प्रमुख शिशिर खरे ने कार्यक्रम का संचालन किया| इस अवसर पर संजीव आहूजा, डॉ रंगनाथ शुक्ल, गिरजा शंकर मिश्रा, संतोष भगवान, नीतेश खण्डेलवाल, शरद केसरवानी, गोविंद खण्डेलवाल, प्रिया त्रिपाठी, रूचि केसरवानी, पिंकी दयाल, प्रमिला शुक्ला, डॉ पीयूष कांत शर्मा, प्रभात शर्मा, अनीता पांडेय, आदि उपस्थित रहे|

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button