ब्रेकिंग
डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को होली की शुभकामना एवं बधाई दी 'एक देश एक मतदाता सूची' का विधान हो- डॉ.नीरज त्रिपाठी युवक को घर से बुलाकर पीटा, मौत -आरोपित के घर पर शव दफनाने को लेकर अडे परिजन, आक्रोशित स्वजनों को स... प्रतापगढ़ में पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या,हड़कम्प बकरी चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त नवाबगंज पुलिस की गिरफ्त में चोरी की 4 बकरियाँ बरामद महिला दिवस के उपलक्ष में "ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ विमेन एडवोकेट्स" हुआ आयोजन अयोध्या में रिसेप्शन से पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत, कमरे में दोनों के शव मिले कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने सांसद डॉ एस पी सिंह प... प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रमों में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मेधावियों की किया हौंसला आफजा... राष्ट्रीय लोक अदालत में 150943 वादों का किया गया निस्तारण।
उत्तरप्रदेशलखनऊ

उपज सम्मान समारोह में एनयूजे के महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी का अभिनंदन हुआ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पत्रकार का दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए।

उपज सम्मान समारोह में एनयूजे के महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी का अभिनंदन हुआ।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लखनऊ, 13 जनवरी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पत्रकार का दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए।

वह सोमवार को राजधानी में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) द्वारा दारुलशफा के कॉमन हाल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से विचार व्यक्त कर रहे थे।

श्री पाठक ने कहा कि एक पत्रकार को सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए दिशा निर्धारित करनी चढ़िए। उन्होंने कहा पत्रकार को हर स्थिति में पत्रकार बने रहना चाहिए। पत्रकार के पत्रकारिता धर्म से समाज प्रबोधन का कार्य होगा। उन्होंने आगे कहा पत्रकार पथ प्रदर्शक है।

एक सफल पत्रकार की भूमिका कैसी हो ये नव निर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी से सीखा जा सकता है। इनका विभिन्न दलों के नेताओं से संबंध होने के बाद भी कभी कलम के पैनेपन में कमी नहीं आई।

इसके पूर्व श्री पाठक ने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुगीनारायण तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री राजीव शुक्ल, फलकुमार पंवार, उप्र राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह, विधान सभा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार श्रीधर अग्निहोत्री, छायाकार सुशील सहाय और उपज परिवार के वयोवृद्ध सदस्य रामनरेश सैनी का नागरिक अभिनंदन किया।

दारुलशफा के बी ब्लॉक स्थित कॉमन हाल में आयोजित उपज सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक थे।

कार्यक्रम में उपज अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बिलाल किदवई, महामंत्री आनंद कर्ण, कोषाध्यक्ष बाल मुकुंद त्रिपाठी, एन यू जे के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कृष्ण, वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन, राजीव रंजन, जयप्रकाश सिंह , सेवानिवृत उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार एवं राजधानी के प्रमुख पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button