ब्रेकिंग
जिला मजिस्ट्रेट ने 8 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त बिना लाइसेन्स संचालित सौरभ मेडिकल स्टोर पर अभिसूचना आधारित ठोस प्रवर्तन कार्यवाही की गयी कृषि रजिस्ट्री एवं मृदा नमूना एकत्रीकरण शिविर प्रतापगढ़ के पिपरी खालसा गांव में। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर आनन्दवन के बच्चों ने निकाला तिरंगा यात्रा,जताई खुशी आपातकालीन व संकट की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन परिसर में मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन भारतीय सशस्त्र सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम- डॉ.नीरज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई मांधाता का निर्वाचन सम्पन्न। विनय कुमार सिंह अध्यक्ष निर्वाचित... प्राथमिक शिक्षक संघ कुंडा और बिहार का चुनाव संपन्न शिक्षक साथियों ने दी बधाई ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर भारत माता की जय के साथ जिला कचहरी में अधिवक्ताओं ने बाटी मिठाई थाना लीलापुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के वांछित एक बाल अपचारी को लिया पुलिस अभिरक्षा में
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

होली की शाम करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत

(कुंडा, प्रतापगढ़)। हथिगवां थाना क्षेत्र के गोपालगंज शाहपुर में मवेशियों से फसल बचाने के लिए खेत में लगाई बाड़ में उतरे करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। होली के दिन चाचा-भतीजे की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

oplus_2
हथिगवां थाना क्षेत्र के गोपालगंज शाहपुर निवासी 65 वर्षीय श्रीपाल भूमिहीन था। उसका परिवार बटाई पर जमीन लेकर खेती करता है। श्रीपाल ने शाहपुर गांव निवासी माताफेर का खेत बटाई पर लिया था। होली के दिन शुक्रवार देरशाम वह सिंचाई करने रामकिशोर के 22 वर्षीय बेटे अपने भतीजे रवि कुमार के साथ गया था। उसके खेत से पहले मवेशियों से फसल बचाने को लोहे के तार की बाड़ में करंट लगाया गया था। नलकूप चलाने के बाद महादेव खेत के पास पहुंचा बाड़ में उतरे करंट की चपेट में आकर गिर गया। यह देख भतीजा रवि कुमार उसे बचाने दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंचे खेत मालिक बगैर परिजनों को खबर दिए दोनों को सीएचसी ले गए। सीएचसी में डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत की खबर मिलते ही रोते विलखते परिजन सीएचसी पहुंचे तो खेत मालिक पर आरोप लगाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अजय कुमार सिंह से मृतक के परिजनों ने खेत मालिक की लापरवाही की शिकायत की। नायब तहसीलदार ने परिजनो को ढांढ़स बंधाया। मृतक श्रीपाल दो भाइयों में था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाई के परिवार के साथ ही रहता था। रवि चार भाइयों, पांच बहनों में तीसरे नम्बर का था। वह भी अविवाहित था। होली के दिन चाचा-भतीजे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी होली खेलना बंद कर उसके घर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button