ब्रेकिंग
एसपी की बड़ी कार्यवाही:पेशेवर और फर्जी जमानतदारों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 11 गिरफ्तार मेरा युवा भारत केंद्र' द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ। समरसता को सुदृढ़ करेगा 'मेरा गांव मेरा तीर्थ' अभियान: आलोक पांडेय मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए युवक ने लॉकअप में कटा अपना गला घटना के बाद एसपी ने थानाध्... सद्भावना व संस्कृति की परम्परा के साथ राष्ट्रीयता है प्रकाश पर्व का संदेश- प्रमोद तिवारी। त्रिवेणी, हरिशंकरी और पंचवटी का पौधारोपण किया गया। माधवनगर में हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजित। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने दीपावली पर्व पर जनपदवासियों को दी शुभकामनायें सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत- राजा भइया बच्चों के मध्य आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण

अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण

प्रतापगढ़। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी के आदेशानुसार आज अपर ज़िला जज/सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार ने ज़िला कारागार का निरीक्षण किया एवं बंदीजन को विधिक जानकारी देते हुए जागरूक किया। जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदीने बताया कि जिला कारागार में आज कुल 1070 बंदी निरुद्ध है जिसमें 982 पुरुष ,44 महिला ,तथा 44 किशोर बन्दी शामिल हैं ।विचाराधीन महिला बंदियों के साथ कुल 03 बच्चे रह रहे हैं । महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों का चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। निरीक्षण के दौरान सचिव ने कारागार में कौशल विकास मिशन केन्द्र,पुस्तकालय , महिला बैरिक और बाल चक्र, पाक शाला, लीगल एड क्लीनिक ,वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम सहित बैरकों तथा जेल परिसर की साफ सफाई , बन्दियों से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया गया । इस अवसर बंदियों से मिलकर उनके विचाराधीन फौजदारी मुकदमों और अपीलों के स्टेटस सम्बन्धी आवश्यक जानकारी ली गई ,जिससे उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क विधिक सहायता दिलाई जा सके ।इस अवसर पर जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट ने बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता व प्ली बार्गेनिन्ग के बारे में जागरूक किया। जेल विजिटर ने बंदियों को बताया कि जिन बंदियों के पास मुकदमें एवं अपीलों आदि की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता न हों तो ऐसे लोग प्रार्थना पत्र के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की माँग कर सकते हैं , इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा ।

इस मौके पर जेलर प्रिय कुमार मिश्र ने बताया कि जिस बन्दी द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता की मांग लिखित या मौखिक की जाती है उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की सुविधा ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दिलाई जाती है। उन्होंने बताया कि महिला बैरिक में महिला बन्दी के साथ जो बच्चे रह रहे हैं उनके स्वास्थ्य व खाने कपड़े दूध आदि की पूरी व्यवस्था की जाती हैं। निरीक्षण के पूर्व बन्दीगण को सुबह का खाना दिया जा चुका था ।शाम का खाना बन रहा था। सचिव ने जेल अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन बंदियों के पास मुकदमें की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता नहीं हैं उनको चिन्हित करके उनके नाम पता पूर्ण विवरण सहित प्राधिकरण कार्यालय को लिखित में अवगत कराएं, जिससे ऐसे बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके ।इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव सुमित पंवार ने जेल में निरुद्ध दो विचाराधीन बंदी जय प्रकाश को वर्ष 2025 की हाई स्कूल और ओम प्रकाश को इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रदान किया ।इस अवसर पर जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ,जेलर प्रिय कुमार मिश्र ,डा0 मो0 आदिल मोबीन ,उप जेलर निखिल निमेश, उप जेलर ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, उप जेलर लाला राम वर्मा ,उप जेलर श्रीमती शारदा देवी, पी एल वी जुल्फिकार अली आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button