ब्रेकिंग
डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को होली की शुभकामना एवं बधाई दी 'एक देश एक मतदाता सूची' का विधान हो- डॉ.नीरज त्रिपाठी युवक को घर से बुलाकर पीटा, मौत -आरोपित के घर पर शव दफनाने को लेकर अडे परिजन, आक्रोशित स्वजनों को स... प्रतापगढ़ में पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या,हड़कम्प बकरी चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त नवाबगंज पुलिस की गिरफ्त में चोरी की 4 बकरियाँ बरामद महिला दिवस के उपलक्ष में "ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ विमेन एडवोकेट्स" हुआ आयोजन अयोध्या में रिसेप्शन से पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत, कमरे में दोनों के शव मिले कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने सांसद डॉ एस पी सिंह प... प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रमों में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मेधावियों की किया हौंसला आफजा... राष्ट्रीय लोक अदालत में 150943 वादों का किया गया निस्तारण।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

कृषि विभाग की योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार कृषको को लाभान्वित करायें- डीएम।

जिलाधिकारी ने कृषक भाईयों से पीएम किसान योजना में ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग कराने हेतु की अपील

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कैम्प कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ एवं कार्यक्रमो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ एवं कार्यक्रमो की प्रगति के संबध में अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा पी0एम0 किसान योजना में ई0के0वाई0सी0 हेतु 105997 व आधार सीडिंग हेतु 60297 तथा भूलेख अंकन हेतु 68002 कृषको का डाटा अवशेष होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा 07 दिवस के अन्दर अभियान चलाकर उक्त अवशेष कृषको का डाटा पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कृषको से अपील भी की गयी कि जिन किसान भाईयो द्वारा अभी तक पी0एम0 किसान योजना में ई0के0वाई0सी0 एवं आधार सीडिंग नही करायी गयी वह ई0के0वाई0सी0 अपने नजदीकी सहज जनसेवा केन्द्र अथवा अपने विकास खण्ड के कृषि विभाग के कर्मचारी सें सम्पर्क कर तुरन्त करा ले तथा आधार सीडिंग का कार्य अपने बैंक शाखा में जाकर करा ले, जिससे उन्हे पी0एम0 किसान योजना का लाभ निरन्तर प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त भूलेख अंकन हेतु समस्त तहसीलो को निर्देश दिये गये कि अवशेष कृषको का भूलेख अंकन सात दिवस के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।

इसके अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी को यह निर्देश दिये गये कि उर्वरको की समुचित उपलब्धता करायी जाय तथा विक्रेताओं द्वारा उर्वरक की बिक्री अधिक मूल्य पर न की जाय। ऐसे विक्रेताओं के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाय एवं उर्वरक व कृषि रक्षा रसायन की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु नमूने ग्रहीत कर प्रयोगशाला में भेजा जाय। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 05 ऐसे कृषको का चयन करने के निर्देश दिये गये कि जिन्हे विभागीय योजानाओ का लाभ प्रदान कराकर उनके द्वारा नवीन खेती/कृषि कार्य कराकर उन्हे प्रगतिशील कृषक बनाया जाय, जिससे उनके माध्यम से जनपद के अन्य कृषको को प्रेरित/प्रोत्साहित किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा विभाग की योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा अधिक से अधिक कृषको को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी चमन सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा एव मत्स्य, पशुपालन विभाग तथा अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button