ब्रेकिंग
स्वाभिमान मंच उत्तर प्रदेश का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न। स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न उ. प्र. प्रधानाचार्य परिषद -प्रयागराज के तत्वाधान मे -डॉ. के. पी. जायसवाल इ. क. मुट्ठी गंज -प्रयागरा... राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,37,335 वादों का हुआ निस्तारण: बीमा कंपनियों से ₹4 करोड़ से अधिक का दिल... 5S Farm को मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2025 में ‘नेचुरल फार्मिंग उत्कृष्टता सम्मान’ से सम्मानित... एसपी ने नई 12 पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल) गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  SIR) का 100 % व प्रथम चरण का कार्य हुआ पूरा: SIR प्रकिया के तहत कुल 5 लाख 9 हजार 813 मतदाताओं के नाम... डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, रंजिश में परिवार पर हमला, पति–पत्नी व पुत्री गंभीर बाघराय पुलिस ने कन्हैया नगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी को किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

जमीन विवाद में न्यायालय के स्थगन आदेश होने के बावजूद भी किया जा रहा है निर्माण

प्रतापगढ़, कुंडा। जमीन विवाद में न्यायालय के स्थगन आदेश की धज्जियाँ उड़ाई गईं। मामला कुण्डा तहसील के ग्राम बिसहिया का है, जहां मो. अलीम ने अपनी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर विपक्षी त्रिलोकी सुत राजेन्द्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मो. अलीम का आरोप है कि विपक्षी ने न्यायालय के स्थगन आदेश की अवहेलना करते हुए जमीन पर अवैध निर्माण किया है। पीड़ित ने जिला प्रशासन और पुलिस से अनुरोध किया है कि वे न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करें।

इस मामले में मो. अलीम ने बताया कि उनकी जमीन की गाटा संख्या 01 है, जिसका रकबा 0.7980 हेक्टेयर है। उन्होंने बताया कि विपक्षी त्रिलोकी सुत राजेन्द्र ने उनकी जमीन पर अवैध निर्माण किया है, जो कि न्यायालय के स्थगन आदेश का उल्लंघन है।

मो. अलीम ने बताया कि उन्होंने इस मामले में न्यायालय में मुकदमा दायर किया है, जिसमें न्यायालय ने स्थगन आदेश पारित किया है। उन्होंने बताया कि विपक्षी ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए जमीन पर अवैध निर्माण किया है।

मौके का वीडियो–

इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस मामले में विपक्षी त्रिलोकी सुत राजेन्द्र से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button