प्रत्येक विकास खण्ड से एक विद्यालय को चिन्हित कर आदर्श विद्यालय के रूप चयन मेंं किया जाय- डीएम।
विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी नियमित निरीक्षण करें- डीएम।
विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी नियमित निरीक्षण करें- डीएम
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बेसिक विभाग में संचालित समस्त कार्यक्रमों का पी0पी0टी0 के अनुसार गुणवत्ता एवं प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा चर्चा की गई एवं सुधार हेतु निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विभाग में आउट सोर्सिंग से रिक्त पदों को तत्काल भरने की कार्यवाही की जाये तथा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी नियमित निरीक्षण करें। परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना निर्माण के सम्बन्ध में नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों में ई0ओ0 एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर 19 पैरामीटर्स के गैप की सूची प्राप्त कर फेज-1, फेज-2 एवं फेज-3 में विभाजन कर अवशेष पैरामीटर को जल्द से जल्द पूर्ण करायें तथा विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि अविद्युतीकृत 284 परिषदीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन तत्काल पूर्ण करायें तथा अवशेष 159 विद्यालय जिसके ऊपर से हाईटेंशन वायर का आगणन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त करायें तथा राजकीय निर्माण एजेन्सियों द्वारा जनपद में निर्माणधीन 118 प्राथमिक विद्यालय तथा 14 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के गुणवत्ता की जांच सम्बन्धी नामित अधिकारी मानकानुसार पूर्ण कराते हुये नियमानुसार हैण्डओवर की कार्यवाही पूर्ण कराते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत करायें।
अद्यतन के0जी0बी0वी0 मंगरौरा में छात्रावास का निर्माण यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा पूर्ण नही किया गया है जिस पर एक्सीएन को निर्देशित किया गया कि एक माह के अन्दर पूर्ण कार्य पूर्ण कराते हुये हैण्डओवर की कार्यवाही पूर्ण करायें।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड से एक विद्यालय को चिन्हित कर आदर्श विद्यालय के रूप चयन मेंं किया जाय,जिसमें छात्र/छात्रा निर्धारित यूनिफार्म में उपस्थिति अच्छी हो तथा शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित अच्छी हो एवं 19 पैरामीटर मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से अच्छादित हों, जिसे विकास खण्ड के एक प्रेरक के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया कि परिषदीय विद्यालयों एवं आगनबाड़ी केन्द्रों का चेक लिस्ट अनुसार नियमित निरीक्षण किया जाय तथा निरीक्षण में शिक्षा की गुणवत्ता, एम0डी0एम0 में मीनू अनुसार स्वादिष्ट भोजन, छात्र-छात्र उपस्थित, शिक्षक-शिक्षिका की उपस्थिति एवं विद्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी सहित सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।