ब्रेकिंग
बार कौंसिल ऑफ यूपी का चुनाव 16 से 31 जनवरी होगे,चौथे चरण में होगा प्रतापगढ़ समेत 18 जिलों का मतदान  नोएडा में प्रतापगढ़ के युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या और नोएडा पुलिस मिलीभगत का आरोप सप्ताह के अंदर ही निपटाए जन समस्या समीक्षा बैठक में बोले एमएलसी प्रतापगढ़ गोपाल भैया अधिवक्ता परिषद अवध के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ भाजपा सरकार द्वारा गांव, गरीब एवम गांधी की विचारधारा को खत्म करने का प्रयास- डॉ.नीरज त्रिपाठी प्रतापगढ़: भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन टीम का बड़ा प्रहार, 87,500 रुपये रिश्वत लेते टाइपिस्ट रंगे हाथ ... नगर पालिका अध्यक्ष ने एक वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का दिया ब्यौरा काशीपुर डुबकी प्रधान पर करोड़ो रु गबन का लगा आरोप, एडीओ पंचायत ने शुरू की जांच ब्रह्माकुमारीज़ एवं इनर व्हील क्लब द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न। दुष्कर्म के वांछित आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रमों में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मेधावियों की किया हौंसला आफजाई।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भावी पीढ़ी को राष्ट्रीयता का बोध कराने वाली शिक्षा प्रदान कर देश को सशक्त बनाया जाना चाहिए।

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रमों में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मेधावियों की किया हौंसला आफजाई।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 8 मार्च।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भावी पीढ़ी को राष्ट्रीयता का बोध कराने वाली शिक्षा प्रदान कर देश को सशक्त बनाया जाना चाहिए।

उन्होने कहा कि प्रगति के वातावरण के लिए मजबूत साक्षर पीढ़ी का होना समय की सबसे बडी आवश्यकता है।

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोगों को अपने अधिकार की सुरक्षा तथा उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष के लिए शिक्षादान से बड़ा कोई भी सामाजिक मिशन नहीं हो सकता।

उन्होनें कहा कि रामपुरखास में वह विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ मिलकर यहां सुख शांति तथा विकास के लिए इसे शिक्षा का मजबूत हब बनाने के संकल्प पर अडिग हैं।

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने यह बातें शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि रामगंज बाजार के समीप कमला शिक्षा निकेतन में प्रतिभा सम्मान समारोह में कही।

उन्होनें यहां मेधावियों को बेहतर तकनीकी शिक्षा के लिए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से कम्प्यूटर सेट तथा सोलर लाइट व हैण्डपम्प की सौगात सौंपी।

वहीं उन्होनें विद्यालय से मुख्य मार्ग के लिए छात्र छात्राओं के आवागमन हेतु बेहतर सड़क भी शीघ्र मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।

सांसद प्रमोद तिवारी ने यहां विद्यालय की मेधावी अर्पिता व प्रिंस तथा वैष्णवी को मेधा सम्मान सौंपा।

वहीं उन्होनें विद्यालय के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का भी समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र व संचालन अधिवक्ता अनिल मिश्र ने किया।

प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र ने शैक्षिक प्रगति आख्या तथा प्रबंधक उषा मिश्रा ने आभार जताया।

इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर के राजमतीपुर स्थित सावित्री सिंह पब्लिक स्कूल में भी प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ने हाईस्कूल के मेधावी छात्र दीपक वर्मा तथा छात्रा ज्योति पटेल को सरयू समाज कल्याण संस्थान की सचिव एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से लैपटाप व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

वहीं उन्होंने विद्यालय में शैक्षिक कक्ष के लिए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से विधायक निधि से दो लाख रूपये की सौगात का भी ऐलान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू व संचालन शिक्षक शिवाकांत मिश्र ने किया। विद्यालय के संरक्षक चंद्रबली सिंह ने स्वागत भाषण तथा प्रबंधक जितेन्द्र सिंह ने आभार जताया।

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, रणवीर सिंह, अभिषेक शुक्ला, देवीसहाय मिश्र, केबी सिंह, सोनू तिवारी, मुन्ना पाण्डेय, अशोकधर द्विवेदी, रोहित सिंह, राजू मिश्र, फूलचंद्र पाण्डेय, डा. रामराज तिवारी, दृगपाल यादव, डा. शीतला प्रसाद तिवारी, पप्पू तिवारी, प्रेम नारायण मिश्र, प्रभात मिश्रा, दिवाकर मिश्र, ओमप्रकाश आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button