बरई ग्राम पंचायत को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार विकास को लगेगा पंख
30 लाख का नगद पुरस्कार प्रधान भुट्टो हाफिज की मेहनत को एक और तमगा

बरई ग्राम पंचायत को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार विकास को लगेगा पंख
30 लाख का नगद पुरस्कार प्रधान भुट्टो हाफिज की मेहनत को एक और तमगा
प्रतापगढ़, कुण्डा विकास खंड के बरई गांव को एक बार फिर से शासन ने पुरस्कृत करके उनके प्रयासों को सलाम किया है। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने से जहां गांव के लोग खुश है वहीं अन्य पंचायतो के लिए ये प्रेरणादाई साबित होगा इसमे भी कोई दो राय नही है। ग्राम प्रधान भुट्टो हाफिज ने प्रदेश के मुखिया का आभार जताया है की विकास कार्यो को लेकर जिस तरह शासन ने उनकी पीठ थपथपाई है वो काबिले गौर रहेगा। बताते चलें की कुछ माह पहले ही प्रधानमंत्री ने इनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए 26 जनवरी को दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया था।
जब इरादे हो जनसेवा की तो बाधाओं से लड़ना तय है – भुट्टो हाफिज
कुण्डा विकास खंड मे बरई ग्राम पंचायत ने जिस तरह लीक से हटकर कार्य किया है वो इस बात का उदाहरण बना की एक ग्राम पंचायत अगर मजबूत इच्छा शक्ति से काम करे तो विकास की नयी इबारत लिखी जा सकती है।
इस बारे मे बरई ग्राम प्रधान भुट्टो ने कहा की विकास के काम जब पूरे होते है और उससे जुड़े लोग जिन्हे उस काम से फायदा होता है तो उनके चेहरे की खुशी ही उन्हे कुछ अलग करने की प्रेरणा देता है। यही नही राजा भैया से उन्हे प्रेरणा मिलती रही है की एक निर्वाचित व्यक्ति को किस तरह जन सुलभ होना चाहिए और इसी के चलते वो हर समय लोगों के लिए उपलब्ध रहते है। उनका मानना है की अगर कोई नेक काम किया जाये तो बधाओं से लड़ना ही पड़ता है, इसलिए बिना रुके अपने मकसद के लिए संघर्ष करना ही पड़ेगा।
कुल मिलाकर बरई को लगातार मिल रहे सम्मान से अन्य पंचायते किस तरह से प्रेरणा लेते है ये आने वाला समय बताएगा लेकिन बरई नित नए कीर्तिमान बना रहा है जो उस क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।