उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
डीएम ने दो निजी भवनों में संचालित चकबन्दी कार्यालयों को कलेक्ट्रेट परिसर में किया स्थापित

डीएम ने दो निजी भवनों में संचालित चकबन्दी कार्यालयों को कलेक्ट्रेट परिसर में किया स्थापित
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने 2 निजी भवनों में संचालित चकबन्दी कार्यालयों को जोत चकबन्दी अधिनियम की धारा-42 (2) में प्रदत्त अधिकारों के अधीन चकबन्दी अधिकारी सदर कार्यालयो को शासकीय भवन में स्थापित कर दिया है। उन्होने चकबन्दी अधिकारी सदर प्रथम व चकबन्दी अधिकारी सदर द्वितीय के कार्यालय जो निजी भवन स्टेशन रोड पर संचालित हो रहा था उसे नवीन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कर दिया है।