ब्रेकिंग
विधायक मोना के द्वारा स्वीकृत करायी गयी करोड़ों की सड़क परियोजना का हुआ समारोहपूर्वक भूमिपूजन। कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित। 3 जुलाई को डीह बलई का निरीक्षण करेंगे लोकपाल मनरेगा 5000 सरकारी स्कूल मर्ज करने के विरुद्ध कॉंग्रेस ने निकाला पैदल मार्च। परंपरागत ढंग से मनाए त्योहार मुहर्रम के जुलूस को लेकर कुंडा थाने में हुई बैठक  भारत एक दर्शन, दृष्टि, और विचार है- प्रो० गिरीश चंद्र त्रिपाठी। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मनगढ़ समेत कुंडा में हुआ योग कार्यक्रम राजा भइया के मार्गदर्शन में राजेश त्रिपाठी सोनी मोनी की सामाजिक सेवा का एक और उदाहरण। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्र उर्फ गुरु जी को पितृशोक। डीएम ने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का लाभ लेने हेतु शिविर में कराये पंजीकरण-डीएम

दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का लाभ लेने हेतु शिविर में कराये पंजीकरण-डीएम

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 सरकार की महत्वपूर्ण योजना कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना संचालित है जिसके अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें विगत 03 वर्षो से सहायक उपकरण प्राप्त नही हुये है (संस्थागत अध्ययनरत् छात्रों हेतु बाध्यता नहीं) पात्र दिव्यांगजन वेबसाइट पर अपना आनलाइन आवेदन करते हुये वांछित प्रपत्र डाउनलोड करते हुये आवेदन शिविर में जमा कर सकते है अथवा वांछित प्रपत्रों के साथ चिन्हांकन शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों हेतु आवेदन किये जाने की व्यवस्था है। शिविर में दिव्यांग पेंशन, शादी विवाह, प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु आनलाइन आवेदन, यूडीआईडी कार्ड सम्बन्धित जानकारी का भी प्रचार प्रसार किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों से कहा है कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का लाभ प्राप्त करने हेतु विकास खण्ड परिसर में आयोजित शिविर में अपना पंजीकरण अवश्य करायें। उन्होने बताया है कि विकास खण्ड परिसर आसपुर देवसरा में 26 मई, पट्टी में 27 मई, बाबा बेलखरनाथधाम में 28 मई, मंगरौरा में 29 मई, गौरा में 30 मई, शिवगढ़ में 31 मई, सदर में 02 जून, मानधाता में 03 जून, सण्ड़वा चन्द्रिका में 04 जून, लक्ष्मणपुर में 05 जून, लालगंज में 06 जून, सांगीपुर में 09 जून, रामपुर संग्रामगढ़ में 10 जून, कालाकांकर में 11 जून, बाबागंज में 12 जून, कुण्डा में 13 जून व विकास खण्ड परिसर बिहार में 16 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने दिव्यांगजनों से कहा है कि शिविर में अपने पास उपलब्ध प्रमाण पत्रों यथा दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, दो फोटो एवं मोबाइल नम्बर आदि के साथ शिविर में उपस्थित होकर पंजीकरण करायें। शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को भी दायित्व सौपा गया है।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button