परंपरागत ढंग से मनाए त्योहार मुहर्रम के जुलूस को लेकर कुंडा थाने में हुई बैठक
कुंडा थाने मे हुई पीस कमेटी की बैठक में बोले एडिशनल एसपी पश्चिमी संजय राय

परंपरागत ढंग से मनाए त्योहार मुहर्रम के जुलूस को लेकर कुंडा थाने में हुई बैठक
कुंडा थाने मे हुई पीस कमेटी की बैठक में बोले एडिशनल एसपी पश्चिमी संजय राय
कुंडा प्रतापगढ़, आगामी त्योहारों में विशेष मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी दिखा रहा है। कुंडा थाने में आज पिस कमेटी की बैठक हुई जिसमें मुस्लिम समाज के लोग और क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए एडिशनल एसपी पश्चिमी संजय राय ने कहा कि त्योहार को पूरे जोशो ख़रोश से मनाए लेकिन सुरक्षा के मानकों का पूरा ध्यान रखें। ध्वनि यंत्रों से लेकर अलम के जुलूस के दौरान झंडो में लगे डंडों की लंबाई का पूरा ध्यान रखें, उन्होंने कहा कि बीते वर्ष शांतिप्रिय ढंग से मनाए जा रहे त्यौहार के दौरान बाबूगंज में हुए हादसे का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी भी तरह से खलल न आने पाए। एसडीएम कुंडा ने कहा कि अगर किसी रास्ते में किसी तरह का व्यवधान है तो उसे तत्काल उन्हें सूचित किया जाए ताकि व्यवस्था समय रहते देखी जा सके। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने भी भरोसा दिलाया कि वो हर तरह से प्रशासन के साथ है और पुलिस द्वारा सुरक्षा के बताए नियमों का अनुपालन भी करेंगे।
इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित रहे। सीओ कुंडा ने सभी से शांतिप्रिय ढंग से जुलूस निकालने और परंपराओं को देखने की अपील किया तो थाना प्रभारी अवन दीक्षित ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि सातों दिन चौबीसों घंटे पुलिस विभाग सबकी सेवा और सुरक्षा के लिए उपलब्ध है।