जिला कांग्रेस कमेटी का पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह सम्पन्न।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी, अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने व संचालन जिला प्रवक्ता सुरेश मिश्रा ने किया।

जिला कांग्रेस कमेटी का पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह सम्पन्न।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 4 जुलाई।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी, अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने व संचालन जिला प्रवक्ता सुरेश मिश्रा ने किया।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता माननीय सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी लीला पैलेस, मीरभवन प्रतापगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के “पदग्रहण एवं संकल्प समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए l
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कोऑर्डिनेटर हरिकेश मिश्रा, जिला कोऑर्डिनेटर प्रमोद मिश्र जी सम्मलित हुए l
कार्यक्रम की शुरुवात कांग्रेस सेवादल के साथियों ने “वंदे मातरम” गीत गाकर शुरू किया l उसके उपरांत सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी , जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो हुजैफ ने शाल व बड़ी माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
तदोपरान्त अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी का चित्र देकर स्वागत सम्मान किया l
उसके उपरांत प्रमोद तिवारी जी ने जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व नियुक्त पत्र देकर स्वागत सम्मान व संकल्प दिलाया गया l
मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद तिवारी ने जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को गतिशील बनाने के लिए पूरी ऊर्जा और पूरी ताकत के साथ बूथ स्तर पर 25-25 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य करें l हम आप सभी के साथ पूरी तन्मयता से रहेगे l
उन्होंने कहा कि संवैधानिक मूल्यों का भारतीय जनता पार्टी द्वारा हनन किया जा रहा है जिसको विरोध में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी मजबूती से कटिबद्ध है l उन्होंने आगे कहा कि अभी हालिया में देश की जनता की भावनाओं के साथ मोदी जी ने जो खिलवाड़ किया है उसका खामियाजा भारत की जनता मोदी जी को दे कर रहेगी l जो ट्रंप ने युद्ध विराम की घोषणा की उससे भारत की जनता बहुत आहत है l
जिला कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी व जिला कोऑर्डिनेटर प्रमोद मिश्र ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन सृजन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। आज जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारी के पद ग्रहण व संकल्प समारोह से पहले चरण पूर्ण हुआ है l
उन्होंने कहा कि आज जिला कांग्रेस कमेटी, प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर हम अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कुशल नेतृत्व में, जननायक श्री राहुल गांधी जी के सामाजिक न्याय के सिद्धान्तों को समाहित करते हुए एवं श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के स्वप्न को पूर्ण करते हुए हम एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि आज भाजपा शासनकाल में जिस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है, संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धान्तों को अपनाकर ही हम लडें़गे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाकर सभा की समाप्ति की घोषणा की गई l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगौती प्रसाद तिवारी, कोऑर्डिनेटर मिर्जापुर बृजेन्द्र मिश्रा, कोऑर्डिनेटर सुल्तानपुर उज्ज्वल शुक्ला, संदीप त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, राम रतन तिवारी, सुधांशु शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी, हलीम खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप, शुभम मिश्रा, मकरंद शुक्ला, राजेंद्र वर्मा, डॉ प्रशांत देव शुक्ला, इंद्रानंद तिवारी, इरफान अली, राम लवत यादव , मौलाना वहीद ,सुनीता सिंह पटेल, प्रशांत सिंह प्रिंशु, योगेश यादव, मुन्ना लाल यादव राकेश गौतम, विवेक पांडे, सुभाष तिवारी मोनू मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, आशीष शुक्ला, मोहम्मद वसीम, मीरा देवी, रुक्मणि विश्वकर्मा, सोनी तिवारी, अंजली उपाध्याय, दृगपाल यादव, राम कृपाल पासी , माता फेर पाल, चंद्रनाथ शुक्ला, प्रदीप द्विवेदी, रामकुमार पटेल, चरण सिंह यादव, प्रेमसागर पाल, अरुण तिवारी, अमिताभ शुक्ला, गगन सिंह, उमेश तिवारी, मुजम्मिल हुसैन, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, उपाध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा, फतेह बहादुर सिंह, हरिप्रसाद उपाध्याय, रवि यादव, राम सुंदर यादव, कामेश मिश्रा, रामधन यादव आदि सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे l