मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए युवक ने लॉकअप में कटा अपना गला घटना के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित
घटना के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित

मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए युवक ने लॉकअप में कटा अपना गला
घटना के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित
प्रतापगढ़। मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए एक युवक ने लॉकअप में अपना गला काट लिया। उसे गंभीर हालत में रायबरेली एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष दीप नारायण को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
युवक की पहचान कुंडा कोतवाली के जमेठी निवासी 24 वर्षीय शिवम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस उसे चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए मानिकपुर थाने लाई थी। परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे पांच दिन पहले ले गए थे और पूछताछ के दौरान प्रताड़ित कर रहे थे।बृहस्पतिवार भोर में लॉकअप में बंद शिवम सिंह ने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया। इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे रायबरेली एम्स पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने घटना का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष दीप नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने सीओ कुंडा अमरनाथ को मामले की जांच सौंपी है। एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शिवम तक धारदार हथियार कैसे पहुंचा और उसने किस हथियार से गला काटा। पुलिस के अनुसार, शिवम पहले भी बाइक चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है।

