वैश्विक रुप से परिवार भाव का संदेश देती है वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा: ओमप्रकाश
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, रज्जूभैया विश्वविद्यालय, द्वारा मुनीश्वरदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ।

वैश्विक रुप से परिवार भाव का संदेश देती है वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा: ओमप्रकाश
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 22 जनवरी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, रज्जूभैया विश्वविद्यालय, द्वारा मुनीश्वरदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश उपस्थित रहे।
अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विश्वविद्यालय ईकाई के संयोजक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार मिश्र ने किया।
सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पाण्डेय ने विषय प्रवर्तन एवं संचालन किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक ओमप्रकाश ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। भारत की संस्कृति और सभ्यता पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है। वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा भारत की सांस्कृतिक दृढ़ता और वैश्विक रुप से परिवार भाव का संदेश देती है।युवा तेज, शौर्य, ज्ञान, बुद्धि, बल, विवेक से युक्त होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक के लिए राष्ट्र प्रथम है। पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, और स्व का बोध समाज के प्रत्येक व्यक्ति में यह भाव जगाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार मिश्र ने युवाओं को समाज जागरण और राष्ट्र भक्ति के भाव हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि आज भारत का युवा पूरी शक्ति और भाव के साथ राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
युवाओं के राष्ट्र भाव के चलते भारत एक दिन पुनः विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठापित होगा।
डॉ सौरभ पाण्डेय ने कहा कि देश का युवा भारत को वैभवशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में अग्रसर है। युवा संस्कारवान और धर्म संस्कृति के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र प्रसाद पांडेय ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रो.अरविन्द मिश्र, प्रो. किरन मिश्रा, प्रो. राजेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रो. प्रथमेश मिश्र, डॉ शैलेश पांडेय, डॉ सीमा मिश्रा, डॉ राहुल यादव, डॉ सुशील त्रिपाठी, डॉ करुणेश पाण्डेय, डॉ विवेक पाण्डेय, अजय मिश्र, रामकृष्ण तिवारी, शिवम, जीवेश आदि सहित युवा विद्यार्थी उपस्थित रहे।




