नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुलिस लाइन में ब्लैकआउट व मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
जनपद में सिविल डिफेन्स का हुआ गठन, सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में संचालित- डीएम।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुलिस लाइन में ब्लैकआउट व मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन,
आपातकालीन स्थिति में लोग अपने आपको कैसे सुरक्षित रख सकते इसकी जानकारी दी गयी- एसपी ।
प्रतापगढ़। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में ब्लैकआउट एवं मॉक ड्रिल आयोजन किया गया। असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस लाइन परिसर में बम के माध्यम से हवाई हमला किया गया जैसे ही जिला प्रशासन को जानकारी मिली तत्काल प्रशासन द्वारा विद्युत आपूर्ति बाधित की गयी और सायरन बजाकर आम नागरिकों सहित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अलर्ट किया गया तथा तत्काल पुलिस बल, अग्निशमन, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट व चिकित्सा की टीमें पहुॅची और बम के माध्यम से लगी हुई आग को अग्निशमन दमकल द्वारा पानी के माध्यम से बुझाया गया और रेसक्यू टीमों द्वारा हमले से घायल हुये लोगों को निकाला गया और उन्हें 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से मेडिकल कालेज में चिकित्सीय उपचार हेतु भेजा गया तथा अन्य लोगों को रेस्क्यू टीमों द्वारा सकुशल बचाया गया। 
माकड्रिल के दौरान मेडिकल कालेज पहुॅचने घायलों के उपचार हेतु रेड जोन, यलो जोन, ग्रीन जोन व ब्लैक जोन बनाये गये, हवाई हमले में घायल व्यक्तियों को तत्काल इमरजेन्सी वार्ड लें जाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा परीक्षण कर घायल व्यक्तियों की स्थिति को देखकर अलग अलग जोन में भेजा गया, जहां पर मौजूद डाक्टरों घायलों का चिकित्सकीय उपचार किया गया। हवाई हमले में मृतक व्यक्तियों को ब्लैक जोन में रखा गया। पुलिस लाइन परिसर में मॉक ड्रिल के दौरान एलपीजी गैस सिलेण्डर में आग लगने पर उसको बुझाने के विभिन्न तरीकों के बारे में माक ड्रिल कर लोगो को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस महान शूरवीर और क्रांतिकारी थे, जिनसे देशवासियों को सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सजग, सतर्क और पूरी तरह तैयार रहें। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जिन जनपदों में सिविल डिफेन्स की इकाई नहीं थी, वहां इसकी स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में प्रतापगढ़ जनपद में भी सिविल डिफेन्स का गठन कर दिया गया है, जो वर्तमान में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में संचालित हो रहा है। यह जनपद के लिए हर्ष और गर्व का विषय है। जिलाधिकारी ने कहा कि मॉकड्रिल जैसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहने चाहिए, क्योंकि इससे नागरिकों, समाज और राष्ट्र की आपदा प्रबंधन व्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपातकालीन परिस्थितियों में शासन और प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सभी नागरिकों को पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि हवाई हमले के समय विद्युत आपूर्ति इसलिये बाधित कर दी जाती है कि हमले के दौरान के लोगों को पता न चल सके कि लोग यहां निवास करते है जिससे बिल्डिंग में आग लगने आदि से बच सकते है। आपातकालीन स्थिति में लोग अपने आपको कैसे सुरक्षित रख सकते इसकी जानकारी भी दी गयी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पट्टी/प्रभारी उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अनुराग सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद, जिला आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर तिवारी सहित समाजसेवीगण, सम्भ्रान्त नागरिक, व्यापारी/उद्यमी सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।



