ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में किशोर का अपहरण कर निर्मम हत्या, प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखी जा रही वारदात साहित्यिक, सामाजिक और आध्यात्मिक प्रेरणा के संवाहक थे वरिष्ठ साहित्यकार स्व. चंद्रमणि पांडेय 'चंद्र'... महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें, 8 शिकायतों का हुआ निस्तारण कुंडा की दीवारों पर लगा गुलशन यादव के फरारी और इनाम का पोस्टर  शिक्षक दिवस पर युवा प्राचार्य को जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया सम्मानित समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव मनोनीत छात्र निर्माण में अपना श्रेष्ठ देने वाले शिक्षकों को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित प्रयागराज : शांतिपूर्ण धरने पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दुःखी लाखों शिक्षक नहीं मनायेंगे शिक्षक दिवस।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में दलित के घर मे तोड़फोड़, छप्परनुमा मकान गिराया, वीडियो वायरल

दबंगो ने दलित रामधन सरोज के समान को हटाने लगे और छप्परनुमा मकान को भी गिरा दिया

प्रतापगढ़ में खुलेआम दबंगई देखने को मिली है जहां अराजक तत्वों ने दलित के घर मे घुसकर छप्परनुमा मकान गिराया और जमकर उत्पात मचाया। यही नही दलितों के साथ गालीगलौज किया औऱ महिलाओं को भी पीटा। घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरासुन्दरपुर निवासी रामधन सरोज व उसके भाई राम बरन सरोज से आबादी के बंटवारे की जमीन को लेकर कई वर्ष मुकदमा चल रहा था । जिसपर कब्जे को लेकर जिला न्यायालय‌में वाद दायर किया गया जिसमें 1998 में रामबरन को जीत मिल गयी ।

 

जिसके बाद रामधन सरोज ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी वहां से भी रामधन के भाई रामबरन सरोज की 2018 जीत हो गयी तो रामबरन ने आबादी की जमीन को तिना गांव के रहने वाले दूसरे ब्यक्ति से बेंच दिया था ।

 

रविवार को बैनामेदार दबंगो ने दलित रामधन सरोज के समान को हटाने लगे और छप्परनुमा मकान को भी गिरा दिया। आरोप है की दबंगों ने परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट भी किया और जमकर गाली-गलौज किया। गांव के किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के बाद अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Pratapgarh dabang
Pratapgarh sagra sunderpur

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button