अपराधउत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
पेड़ की टहनी टूटने के विवाद और रंजिस मे हुयी मारपीट
कंधई थाना क्षेत्र मे जमकर चले लाठी डंडे अवैध असलहा लहराने का आरोप

पेड़ की टहनी टूटने के विवाद और रंजिस मे हुयी मारपीट
कंधई थाना क्षेत्र मे जमकर चले लाठी डंडे अवैध असलहा लहराने का आरोप
प्रतापगढ़, पुरानी रंजिश मे टहनी तोड़ने का आरोप लगाते हुए दरवाजे पर चढ़कर पड़ोसी ने जमकर हंगामा काटा, मार पीट मे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को दिये तहरीर मे कंधाई थाना क्षेत्र के इशानपुर निवासी भोला नाथ तिवारी सुत जयंती प्रसाद ने आरोप लगाया है की उनके पड़ोसी श्याम शंकर तिवारी और उनके घरबके आधा दर्जन लोगो ने उनके और परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। आवेश मे लोगों ने घर मे घुसकर महिलाओं तक को नही छोड़ा सबको पीट दिया। आरोप यह भी है की महिलाओं के साथ अभद्रता की गयी और भोलानाथ के छोटे भाई की पत्नी का मंगल सूत्र और कान का बाला भी छीन लिए।
चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पंहुचे तो मामला शांत हुआ नही कोई बड़ी घटना घट सकती थी।