इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास को रिहा करने की मांग
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के एक संगठन ने रविवार को हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल रिहा करने की मांग की। संगठन का कहना है कि उनके विरुद्ध आरोप झूठे हैं।
इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास को रिहा करने की मांग।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
अंतरराष्ट्रीय समाचार, 30 दिसम्बर।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के एक संगठन ने रविवार को हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल रिहा करने की मांग की। संगठन का कहना है कि उनके विरुद्ध आरोप झूठे हैं।
इस्कॉन के पूर्व पदाधिकारी दास को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उन पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने के लिए देशद्रोह का आरोप लगाया गया है।
अदालत में उनके मामले की अगली सुनवाई दो जनवरी को होगी। इस बीच, बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद (बीएचबीसीयूपी) ने एक बयान जारी कर दास को तत्काल रिहा की मांग की।
बीएचबीसीयूपी के कार्यकारी महासचिव मनिंदर कुमार नाथ ने बयान में कहा कि दास समेत 19 लोगों के विरुद्ध लगाए गए देशद्रोह के आरोप झूठे एवं उत्पीड़नकारी हैं। बयान में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रिहा करने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और दास की गिरफ्तारी के बाद से नई दिल्ली एवं ढाका के बीच संबंध हालिया हफ्तों में और ज्यादा खराब हो गए हैं।