संस्कृति मानवता के कल्याण के साथ विकास को भी शक्ति देती है- जिलाधिकारी
डीएम शिवसहाय अवस्थी तथा एसपी डॉ. अनिल कुमार ने राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ वैदिक मंत्रोचार के मध्य दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।

संस्कृति मानवता के कल्याण के साथ विकास को भी शक्ति देती है- जिलाधिकारी
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज प्रतापगढ़, 27 फरवरी।
डीएम शिवसहाय अवस्थी तथा एसपी डॉ. अनिल कुमार ने राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ वैदिक मंत्रोचार के मध्य दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
इस प्रकार बाबा घुइसरनाथ धाम मे तीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव में बुधवार को यादगार सांस्कृतिक संध्या की भव्य शुरूआत हुई।
डीएम व एसपी ने बाबा को मत्था टेकते हुए पवित्र गंगासागर में परम्परागत दीपदान भी किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम शिवसहाय अवस्थी ने कहा कि आस्था व संस्कृति की मजबूती में हमारी राष्ट्रीय भावना को शक्ति प्रदान हुआ करती है।
उन्होनें भगवान् शिव की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि एकता महोत्सव मानवता के कल्याण के लिए समर्पित होने का पवित्र संकल्प सफल बना रहा है।
उन्होनें लोगों से कहा कि विकास के साथ राष्ट्रीय परिवेश को सुदृढ़ बनाने के लिए संकल्प को मजबूत बनायें।
विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि समाज को सभ्य बनाए रखने के लिए अपराध को जड़ से मिटाना होगा।
उन्होनें कहा कि आपसी भाईचारे की ताकत से देश व समाज को शांतिपूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सकेगा।
अति विशिष्ट अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि धर्म और भाषा तथा जाति व सम्प्रदाय के नाम पर देश टूटने न पाये यही इस महोत्सव का पवित्र उददेश्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव की संयोजिका एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बाबा की नगरी को विकास की संकल्पनाओं की ऊर्जा व प्रेरणा कहा।
विशिष्ट अतिथि प्रो0 डॉ0 विजयश्री सोना व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय, सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद, उप जिलाधिकारी नैंनसी सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर व पार्श्वगायक रवि त्रिपाठी ने भी सामूहिक एकता का बखान किया।
वरिष्ठ साहित्यकार विशालमूर्ति मिश्र एवं पं. विनय शुक्ल के संयोजन मे श्रीकान्त वर्मा ने सुमधुर आवाज मे स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी।
उदघाटन समारोह मे आयोजन समिति की ओर से विधायक आराधना मिश्रा ने जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार, एएसपी संजय राय, एसडीएम नैंनसी सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर को बाबा घुइसरनाथ धाम का मोमेण्टो व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।
संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।
स्वागत भाषण प्रमुख अशोक सिंह बबलू व आभार प्रदर्शन प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने किया।
संयोजन समिति के लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी एवं डॉ. अमिताभ शुक्ल ने समारोह का सफल संयोजन किया।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी, प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार, बीडीओ अभिषेक सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, रामबोध शुक्ल, आशुतोष मिश्र, लल्लन सिंह, अशोकधर द्विवेदी, लालजी यादव, रघुनाथ सरोज, अरविंद सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, विकास मिश्र आदि रहे।