मेरा युवा भारत केंद्र’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सिंह ने कहा कि खेलकूद शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है और खेलकूद से आत्मविश्वास बढ़ता है।

‘मेरा युवा भारत केंद्र’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 24 अक्टूबर।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सिंह ने कहा कि खेलकूद शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है और खेलकूद से आत्मविश्वास बढ़ता है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने आज यहां स्टेडियम में ‘मेरा युवा भारत केंद्र’ द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काटकर तथा खिलाड़ियोंसे परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया।
अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता ने खिलाड़ियों को टीम भावना से खेलने का आवाहन किया तथा कहा कि युवा साथी अपने खेल में जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करें।
उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभा निखारने काअवसर मिलता है। उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज खेल के अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों में बेटियों का प्रदर्शन सराहनीय है। कबड्डी प्रतियोगिता आईटीआई वर्सेस स्पोर्ट स्टेडियम के मध्य खेला गया। यह प्रतियोगिता महिला खिलाड़ियों के बीच हुई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह ने कहा कि स्टेडियम में युवा शक्ति एवं महिला शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।
समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक विवेकानंद ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मेरा युवा भारत केंद्र के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष को अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। नगर प्रचारक का सम्मान मेरा युवा भारत के लेखाकार विनय मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सहायक निदेशक सूचना आरबी सिंह, पूर्व प्रबंधक बड़ौदा ग्रामीण बैंक डीपी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जगत बहादुर सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष राम लखन सिंह एडवोकेट, रंजय मिश्रा, डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन कबड्डी आईटीआई के प्रशिक्षक कर्म राज सिंह उर्फ मनजीत, आदर्श मिश्रा, श्याम नारायण पटेल, डॉक्टर फणींद्र नारायण मिश्रा, प्राजंल मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।
खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन 1500 मीटर बालक दौड़ में रिजवान अली प्रथम, आशीष वर्मा द्वितीय, और हंसदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर बालिका वर्ग में अंशिका यादव प्रथम, आस्था यादव द्वितीय, और राशि जयसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग में आदर्श मौर्य प्रथम, रिजवान अली द्वितीय, तथा गौरव तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन लेखाकार विनय मिश्रा ने किया।


