लोकपाल मनरेगा ने कालाकांकर ब्लाक मे शिकायतों का किया सत्यापन
विकास खंड के अतरौलिया और वडेरा का किया निरीक्षण

लोकपाल मनरेगा ने कालाकांकर ब्लाक मे शिकायतों का किया सत्यापन
अतरौलिया और वडेरा गांव मे देखी जमीनी हकीकत
प्रतापगढ़, मनरेगा लोकपाल प्रतापगढ़ समाज शेखर ने कालाकांकर ब्लाक के अतरौलिया गांव पंहुचे जहाँ तालाब की खुदाई मे मजदूरों की हकीकत देखी। यहां पर राजेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी की उनके गांव मनरेगा योजना मे फर्जिबाड़ा हो रहा और सड़क मे पुरानी इंटो का प्रयोग किया जा रहा है। मौके पर पंहुचे मनरेगा लोकपाल ने पहले सड़क का मामला निपटाया फिर तालाब देखने पंहुचे। जहां 50 मजदूर काम करते हुए मिले लोकपाल ने सबसे वार्ता किया और सभी से जानकारी ली तो मजदूरों ने बताया की उन्हे लगातार काम मिलता है और वह काम करने आते भी है।
उसके बाद लोकपाल वडेरा गांव पंहुचे जहाँ दो माह पहले के निरीक्षण मे अधूरे मिले कार्यो को पुनः देखा तो अधूरे कार्य मौके पर पूरे मिले। लोकपाल ने इसे ग्राम पंचायत के लिए उपलब्धि बताया और शिकायत कर्ता का आभार जताया जिसकी शिकायत पर लोकपाल ने मौके पर जाकर निरिक्षण किया और अधूरे कार्यो को पूरा करवाने मे सफलता मिली। कुल मिलाकर शिकायत कर्ताओं से मिलकर उनकी शिकायतों का निस्तारण किया