नगर कोतवाली पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार,अलग-अलग जिलों से करते थे गाड़ी चोरी
एक इंजन और तीन बोरों में चोरी की मोटरसाइकिल के पुर्जे बरामद

नगर कोतवाली पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार,अलग-अलग जिलों से करते थे गाड़ी चोरी
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ । खबर प्रतापगढ़ से है जहां नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने नया माल गोदाम रोड रेलवे फाटक के पास से मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की बजाज सीटी मोटरसाइकिल, एक मोटरसाइकिल इंजन और तीन बोरों में चोरी की मोटरसाइकिल के पुर्जे बरामद किए हैं।
बाइट– शिव नारायण वैश्य सीओ सिटी
गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र कुमार उर्फ सरगम, धर्म प्रकाश और याश मोहम्मद शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चोरी के बाद याश मोहम्मद मोटरसाइकिल के पुर्जे अलग-अलग कर देता था।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ.अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को पकड़ा गया।