ब्रेकिंग
कुंडा में सरकारी तालाब पर खुलेआम कब्जा, प्रशासन मौन प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा: कुआं धंसने से मलबे में दबे तीन मजदूर, एक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर कोडीन कफ सिरप के काले कारोबार पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 30 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क "मनरेगा बचाओ संग्राम" के तहत आज प्रतापगढ़ जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल का आयोजन। जश्न-ए-आज़ादी ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुलिस लाइन में ब्लैकआउट व मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन डॉ. रेनू मिश्रा को सिंगापुर में आयोजित इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाज... डीएम की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न अजय राय ने सीएम योगी को बताया 'कालनेमि', भाजपा को घेरा वैश्विक रुप से परिवार भाव का संदेश देती है वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा: ओमप्रकाश
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

पूज्य करपात्री जी का प्रण भारत को पुनः विश्वगुरु की संकल्पना

सकल हिंदू समाज द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की जन्मभूमि भटनी में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।

पूज्य करपात्री जी का प्रण भारत को पुनः विश्वगुरु की संकल्पना साकार करेगा- ओम प्रकाश, विभाग प्रचारक

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 30 दिसम्बर।

सकल हिंदू समाज द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की जन्मभूमि भटनी में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक ओमप्रकाश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दू मानवता और संस्कृति का संरक्षण करता है|पूज्य करपात्री जी ने अपने त्याग तप के द्वारा समाज को जागृत करते हुए धर्म को और सुदृढ़ करने का कार्य किया|स्वामी करपात्री जी ने धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो जैसा कल्याणकारी उद्घोष सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए दिया|

उन्होंने कहा कि पूज्य करपात्री जी का स्वप्न भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के साथ ही हिंदुत्व को सशक्त करने का था|हिंदू और हिन्दुत्व की सनातन अवधारणा ही पूरे विश्व के शांति और सद्भावना हेतु कल्याणकारी है|

पूज्य करपात्री जी का प्रण भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने की संकल्पना को साकार करेगा| विभाग प्रचारक ओमप्रकाश ने कहा कि संगठित शक्ति के आधार पर ही यह उद्देश्य पूर्ण होगा| संघ का शताब्दी वर्ष संकल्प का वर्ष है|

विभाग प्रचारक ओमप्रकाश ने कहा धर्मांतरण, लव जेहाद,आतंकवाद आदि को संगठित होकर परास्त किया जा सकता है|बांग्लादेश और अन्य पड़ोसी देश में हिंदू की जाति नहीं धर्म देखकर समाप्त किया जा रहा है|पहलगाम में जाति नहीं धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की आतंकियों ने हत्या की| आज भेदभाव को दूर करके, सामाजिक समरसता को सुदृढ करते हुए सम्पूर्ण हिन्दू समाज को संगठित होने की आवश्यकता है|

उन्होंने कहा की जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं की नृशंस हत्या की जा रही है वह हिंदू समाज के लिए चुनौती है, समय रोने का नहीं प्रतिकार का है|

विभाग प्रचारक ओमप्रकाश ने कहा कि आज भारत को परमाणु संपन्न बनाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है|उन्होंने अपनी दूरदृष्टि और कुशल नेतृत्व के आधार पर भारत की राजनीति को नई दिशा दी और राष्ट्रवादी विचारधारा को सत्ता में स्थापित किया|वे कवि हृदय थे| अपने हृदय में अंतर्निहित भावों को लिखते समय हिंदू तन मन, हिंदू जीवन, रग रग हिंदू मेरा परिचय जैसी कालजयी रचना लिखी| आज ही शिक्षा के क्षेत्र में युगांतरकारी कार्य करने वाले मदन मोहन मालवीय जी की जयंती है| उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करके शिक्षा के क्षेत्र में भारत की गौरवशाली परंपरा को वैश्विक पटल पर पुनः स्थापित किया|

विभाग प्रचारक ओम प्रकाशजी ने कहा कि यह सप्ताह पूज्य गुरु गोविंद सिंह जी के संपूर्ण परिवार के धर्म की रक्षा हेतु बलिदान का समय है|गुरु गोविन्द सिंह जी के चारों पुत्रों और माता गुजरी ने धर्म की स्थापना और रक्षा लिए बलिदान होना स्वीकार किया किंतु धर्म परिवर्तन नहीं किया| आज आवश्यकता है ऐसे वीर बलिदानियों, महापुरुषों से प्रेरणा लेकर संगठित हों और राष्ट्र और धर्म विरोधी शक्तियों का पूरी ताकत से प्रतिकार करते हुए पूज्य करपात्री जी के प्रण को साकार करते हुए भारत को विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठापित करने में अपनी भूमिका और कर्तव्य का पालन करें|

आरंभ में पूज्य स्वामी करपात्री जी महाराज और भारत माता के चित्र पर अतिथियों ने पुष्पार्चन किया|

अंत में भारत माता की आरती और भारत माता के जयघोष के साथ हिंदू सम्मेलन संपन्न हुआ|

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोकर्ण ओझा और संचालन ओम प्रकाश पाण्डेय ने किया|

इस अवसर पर महंत मनोज ब्रह्मचारी, साध्वी विभा, रघुवर दयाल, विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ सौरभ पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, छोटे सरकार, विवेक उपाध्याय, जिला कार्यवाहिका प्रिया त्रिपाठी, सुरेश बहादुर सिंह आदि सहित हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे|

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button