के बी पीजी कॉलेज मिर्जापुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गौरीशंकर द्विवेदी को कालेज में प्राचार्य नियुक्त किया गया।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह के बिनानी पीजी कॉलेज मिर्ज़ापुर में स्थानांतरण के बाद कॉलेज में प्राचार्य का पद रिक्त हो गया था।

के बी पीजी कॉलेज मिर्जापुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गौरीशंकर द्विवेदी को कालेज में प्राचार्य नियुक्त किया गया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
मिर्ज़ापुर, 11 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह के बिनानी पीजी कॉलेज मिर्ज़ापुर में स्थानांतरण के बाद कॉलेज में प्राचार्य का पद रिक्त हो गया था।
कॉलेज के वरिष्ठता सूची में प्रथम स्थान पर रहे पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर भवभूति मिश्रा द्वारा अस्वीकृति पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात, जिले के मुख्य विकास अधिकारी एवं कॉलेज के प्राधिकृत नियंत्रक श्री विशाल कुमार ने प्रोफेसर गौरीशंकर द्विवेदी को प्रभारी प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया।
उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ गौरीशंकर द्विवेदी इसी महाविद्यालय में विद्यार्थी भी रहे। बाद में तदर्थ प्राध्यापक, और फिर विनियमितिकरण आदेश के बाद नियमित/स्थाई प्राध्यापक, फिर एसोशिएट प्रोफेसर, तदोपरांत विभागाध्यक्ष बने, और अब उसी महाविद्यालय में प्राचार्य नियुक्त किए गये हैं।
डा० द्विवेदी महाविद्यालय में विभिन्न प्राशासनिक दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं, जैसे प्रवेश समिति, प्राक्टोरियल बोर्ड, छात्रसंघ चुनाव अधिकारी और निर्माण समिति आदि।
उल्लेखनीय है कि इसी गौरवशाली महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शिक्षण कार्य कर चुके हैं।