प्रतापगढ़ में हाईवे पर अजगर, लोगों में मची अफरा-तफरी
नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला फ्लाईओवर पर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अचानक एक विशाल अजगर निकल आया

प्रतापगढ़ में हाईवे पर अजगर, लोगों में मची अफरा-तफरी
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला फ्लाईओवर पर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अचानक एक विशाल अजगर निकल आया। हाईवे के बीचो-बीच अजगर को देख वहां से गुजर रहे वाहन चालकों और राहगीरों में दहशत फैल गई। अचानक हुए इस नजारे से कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए।
मौके पर मौजूद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और लाठी-डंडों की मदद से अजगर को सावधानीपूर्वक सड़क से हटाया। इसके बाद उसे जंगल के किनारे छोड़ दिया गया, जिससे सड़क पर यातायात सुचारु रूप से शुरू हो सका। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
मौके का वीडियो विशाल अजगर निकला
घटना का वीडियो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोगों की भीड़ हाईवे पर जमा है और सभी अजगर को देखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं। इस अनोखी घटना ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बार उन्होंने इतनी नजदीक से इतना बड़ा अजगर देखा। वहीं, प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई है।