समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव मनोनीत
भास्कर भूषण मिश्रा प्रसून को सपा सुप्रीमो ने सौंपी शिक्षक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी, इसी पद पर पहले आम आदमी पार्टी में थे पदाधिकारी

समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव मनोनीत
भास्कर भूषण मिश्रा प्रसून को सपा सुप्रीमो ने सौंपी शिक्षक प्रकोष्ठ की अहम जिम्मेदारी, इसी पद पर पहले आम आदमी पार्टी में थे पदाधिकारी
प्रयागराज, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के अनुमोदन पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा.एस पी सिंह पटेल ने शिक्षक प्रकोष्ठ में आम आदमी पार्टी छोड़कर आए शिक्षक को प्रदेश सचिव नामित किया गया है। प्रदेश सचिव मनोनयन के बाद लखनऊ में इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार शिक्षा, शिक्षक और छात्र सभी की जिंदगी से खेल कर रही है। अभी प्राइमरी शिक्षा संस्थाएं बंद की जा रही हैं आगे इंटर डिग्री कॉलेज भी बंद करने की साजिश है। भाजपा चाहती है गरीब का बच्चा पढ़ने लिखने से वंचित हो। आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा आयोजित शिक्षक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा प्रो. बी. पाण्डेय ने की तथा संचालन कमलेश यादव प्रदेश महासचिव ने किया। उन्होंने शिक्षकों को इस अवसर पर बधाई देते हुए भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक व्यक्तित्व का निर्माण करता है। डॉ. राधाकृष्णन विख्यात दार्शनिक और शिक्षाविद भी थे। उनकी जयंती पर हम शिक्षक दिवस मानते है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार और चुनाव आयोग मिलकर वोट की हेराफेरी करती है। इसलिए शिक्षक सभा को मतदाता सूची में नाम कटने और जोड़ने की व्यवस्था के बारे में सजग रहना होगा। बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती में शिक्षक सभा को अपना योगदान देने के लिए तैयार रहना होगा ताकि 2027 के चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो पाये।
मनोनीत प्रदेश सचिव भास्कर भूषण प्रयागराज जनपद में सहायक अध्यापक है। आम आदमी पार्टी में इनके समर्थक शिक्षकों ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता लिए।