आनंदवन इंटर कॉलेज के बच्चों के मध्य कान्हा फैंसी ड्रेस व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आनंदवन इंटर कॉलेज के बच्चों के मध्य कान्हा फैंसी ड्रेस व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के शुकुलपुर शक्ति नगर स्थित आनंदवन इंटर कॉलेज के बच्चों के मध्य बुधवार को कान्हा फैंसी ड्रेस व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में बच्चों ने कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व भद्रापद कृष्ण अष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार पूरी दुनिया में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है और भगवान कृष्ण युगों से आस्था के केंद्र रहे हैं।प्रधानाचार्य ने आगे कहा कि कृष्ण कभी यशोदा के प्यारे लाल होते हैं, तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले में एल केजी देवांश और काव्या यूकेजी,आरव और सृष्टि चौधरी क्लास फर्स्ट, जयेश यादव एवं शांभवी शुक्ला क्लास सेकंड, वंश मिश्रा, प्रियांशी क्लास फोर्थ के दिव्यांश और आस्था मिश्रा क्लास फिफ्थ, आयुषी पांडेय और शुभ शर्मा रहे। अंत में प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल की उपस्थिति में विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाओं ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर शिक्षकगण में सरिता गुप्ता, विराज अंशु, शाहीन, साधना आदि का विशेष योगदान दिया।